आज के दौर में बाइक खरीदना बहुत बड़ी बात नहीं रह गई है। अलग-अलग कंपनियों की बाइक 45 हजार रुपये से 70 हजार रुपये की रेंज में मिल रही है।
हालांकि, बाइक के कुछ शौकीन लोग ऐसे भी हैं, जो इस पर लाखों रुपये खर्च कर देते हैं। ऐसे शौकीन लोगों के लिए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की मॉडर्न-क्लासिक Hness CB350 और Royal Enfield की Meteor 350 बाइक हैं। इनकी कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा है लेकिन फीचर्स भी धांसू हैं। इन दोनों ही बाइक्स में कई समानताएं भी हैं।
Hness CB350 बाइक: ये बाइक दो वेरिएंट- DLX और PRO में आती है। वहीं, डीएलएक्स वेरिएंट की कीमत 1,86,500 रुपये है जबकि डीएलएक्स प्रो वेरिएंट की कीमत 1,92,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि अप्रैल के पहले हफ्ते में इस बाइक की कीमत में 5000 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया जा सकता है।
इस बाइक में 348.36cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 21PS की पावर और 30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। CB350 के फ्रंट में 310 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक हैं। बाइक में स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम भी होगा, जो राइडर्स को नेविगेशन, कॉल मैसेज रिसीव करने, म्यूजिक सुनने की सुविधा देता है।
Meteor 350 बाइक: बीते साल लॉन्च हुई इस बाइक के शुरुआती वेरियंट की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 78 हजार रुपये रखी गई है। वहीं, टॉप मॉडल वेरियंट की कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा है। बाइक इंजन और पावर की बात करें तो इसमें कंपनी ने G-सीरीज का 349 सीसी वाला सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगाया है। Meteor 350 में राउंड हेडलैंप, टियर ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, मैकेनिकल बिट्स, अलॉय व्हील्स, डिस्क ब्रेक के अलावा फ्रंट में 19-इंच एयर रियर में 17-इंच के व्हील्स दिए गए हैं।
मार्केट में आ गई है होंडा की CB500एक्स: बता दें कि हाल ही में होंडा ने अपनी प्रीमियम श्रेणी में CB500एक्स मोटरसाइकिल को बाजार में उतारा है। इसकी गुरुग्राम में एक्स शोरूम कीमत 6.87 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस नये मॉडल के लिये बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसकी बिक्री कंपनी के देशभर में स्थित बिगविंग टॉपलाइन और बिगविंग डीलरशिप से की जाएगी।