Royal Enfield ने अपने वाहनों की बिक्री को बेहतर बनाने के लिए ग्राहकों के लिए एक नई फाइनेंस स्कीम को लांच किया है। इसके तहत ग्राहक बेहद ही कम डाउन पेमेंट के साथ Royal Enfield की बाइक्स को खरीद सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपनी Bullet 350 को नए BS6 इंजन के साथ बाजार में लांच किया था। इस बाइक में कंपनी ने इंजन अपडेट के अलावां कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं।

कंपनी की नई फाइनेंस स्कीम के तहत आपको इस बाइक के लिए महज 15,000 रुपये बतौर डाउन पेमेंट देना होगा। इसके अलावां कंपनी बाइक की कीमत की 90 प्रतिशत तक के अमाउंट को फाइनेंस करवाने की भी सुविधा दे रही है। ग्राहक बाइक को अधिकतम 5 सालों तक के लिए फाइनेंस करवा सकते हैं। कंपनी न्यूनतम मासिक किश्त का भी विकल्प दे रही है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1,24,338 रुपए है, और इस पर कंपनी 15,000 रुपये आपसे डाउनपेमेट के रूप में ले लेती है, तो कुल रकम 109,338 बचती है। यानी अब प्रत्येक 10 हजार पर आपकी ईएमआई 259 है, तो आपकी मंथली किश्त कुल 2,849 के आसपास बैठेगी। हालांकि अगर आपकी लोन अवधि 5 साल है, तो यह योजना लागू होती है, Royal Enfield की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार न्यूनतम 12 महीनों के फाइनेंस के लिए प्रति 10,000 रुपये के लोन अमाउंट पर मासिक किश्त महज 922 रुये है।

गौरतलब हो कि, EMI की यह राशि प्रति 10,000 रुपये के लोन अमाउंट पर लागू होगी। इसके अलावां कंपनी आगामी 15 जून तक के लिए बाइक्स की खरीद पर अतिरिक्त 6,000 रुपये की बेनिफिट्स भी दे रही है। बुलेट 350 के अलावां कंपनी अपनी Classic 350 पर भी लोअर डाउन पेमेंट का विकल्प दे रही है। इस बाइक के लिए आपको महज 20,000 रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा।

नोट: यहां ईएमआई के बारे में जो भी जानकारी दी गई वह कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट की डिटेल के मुताबिक है, लेकिन यह डीलरशिप और लोकेशन के हिसाब से भिन्न हो सकती है, इसकी पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीक डीलरशिप से संपर्क करें।