रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपने बाइक्स के रेंज को अपडेट करते हुए नई बुलेट 350 को लांच किया है। कंपनी ने इस बाइक में ड्रम ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को भी शामिल किया है। इस फीचर को जोड़ने के बाद ये बाइक पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई है।

इसी के साथ रॉयल एनफील्ड का क्लॉसिक और थंडरबर्ड सीरीज फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में डुअल चैनल (ABS) से लैस हो गया है। हालांकि रॉयल एनफील्ड की एंट्री लेवल बाइक बुलेट 350 में कंपनी ने अगले पहिए में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक का सेट प्रयोग किया है। लेकिन कंपनी ने इसके ड्रम ब्रेक में ABS फीचर को शामिल कर के न केवल सरकार के मानकों को पूरा किया है बल्कि बाइक की कीमत को भी किफायती रखा है।

हालांकि कंपनी ने अभी डुअल चैनल एबीएस बुलेट 350 की कीमत के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है और न ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसके बारे में अपडेट दिया है। लेकिन जानकारों का मानना है कि इस बाइक की आन रोड कीमत तकरीबन 1.70 लाख रुपये तक हो सकती है।

आपको बता दें कि, सरकार ने ​सभी वाहन निर्माताओं को निर्देश दिया था कि 125 सीसी और उससे उपर की इंजन क्षमता वाले वाहनों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाना अनिवार्य होगा। इसी के चलते सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को एबीएस से लैस कर बाजार में उतार रही हैं।