BS6 Bikes Launched In India: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार इस समय कोरोना वायरस की मार झेल रहा है। बावजूद इसके कुछ कंपनियों ने सरकार द्वारा निर्देशित नए BS6 मानक के अनुसार अपने वाहनों को अपडेट कर बाजार में पेश किया है। Royal Enfield से लेकर Bajaj Auto और TVS Motors ने अपने व्हीकल लाइन अप को अपडेट किया है। नए अपडेट के साथ ही बाइक्स की कीमत और फीचर्स में भी इजाफा देखने को मिला है। तो आइये जानते हैं बीते सप्ताह बाजार में लांच होने वाली BS6 बाइक्स के बारे में –

TVS Sport BS6: हाल ही में TVS Motors ने अपनी नई BS6 TVS Sport को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और नई तकनीक से लैस इस बाइक की शुरूआती कीमत 51,750 रुपये तय की गई है। कंपनी का दावा है कि यह नई TVS Sport अपने पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देगी। इस बाइक में कंपनी ने 109.7cc की क्षमता का नए BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8.29hp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Royal Enfield Bullet 350 BS6: कंपनी ने अपनी सबसे किफायती BS6 Bullet 350 और Bullet X 350 को पेश किया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.21 लाख रुपये तय की गई है। Royal Enfield की स्टैंडर्ड Bullet 350 की कीमत 1.27 लाख रुपये, Bullet X 350 के इलेक्ट्रिक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 1.37 लाख रुपये तय की गई है। ये नई कीमतें पिछले BS4 मॉडल की तुलना में तकरीबन 3,500 रुपये ज्यादा है। कंपनी ने इसमें 346cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 19.1hp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले इस मॉडल के पावर ऑउटपुट में थोड़ी कमी आर्इ है।

Bajaj Pulsar BS6 Range: कंपनी ने बीते सप्ताह अपने Pulsar रेंज को नए इंजन के साथ अपडेट किया है। नई Bajaj Pulsar 180F की शुरुआती कीमत 1.07 लाख रुपये तय की गई है, जो कि पिछले BS4 मॉडल की तुलना में तकरीबन 11,000 रुपये महंगी है। वहीं Pulsar 220F को भी नए इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया है। इसकी शुरूआती कीमत 1,17,286 रुपये तय की गई है। जो कि पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले तकरीबन 9,000 रुपये ज्यादा है। Pulsar NS160 BS6 की कीमत 1.03 लाख रुपये रखी गई है, जो कि पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले तकरीबन 9,000 रुपये ज्यादा है।

BS6 Bajaj Dominar 400: बजाज ऑटो ने अपनी डोमिनार 400 BS6 की कीमत 1,91,751 रुपये तय की है। नया बीएस6 मॉडल वर्तमान बीएस4 मॉडल की तुलना में करीब 1,749 रुपये महंगा है। नई डोमिनार और बीएस4 डोमिनार 400 के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया है। इसके अलावा कंपनी ने सस्ती Bajaj Dominar 250 को भी बाजार में लांच किया है। इस बाइक की शुरूआती कीमत महज 1.60 लाख रुपये तय की गई है जो कि मौजूदा Dominar 400 के मुकाबले तकरीबन 30 हजार रुपये तक सस्ती है।

BS6 Bajaj Avenger Cruiser 220: कंपनी ने अपनी प्रमुख क्रूजर बाइक एवेंजर को भी अपडेट किया है। इसकी कीमत 1.16 लाख रुपये तय की गई है। ये कीमत बीएस 4 वर्जन की तुलना में करीब 11,584 रुपये ज्यादा है। इसमें कंपनी ने 220cc का सिंगल-सिलिंडर युक्त ऑयल-कूल्ड ट्विन-स्पार्क इंजन दिया गया है, जिसमें अब फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के ECU और कैटेलटिक कनवर्टर को भी जोड़ा गया है। यह इंजन 18.7bhp की पावर और 17.5Nm का टार्क जेनरेट करता है।