रॉयल एनफील्ड चलाने वालों और नई खरीदने वालों के लिए यह बहुत ही काम की और अच्छी खबर है। अगर आप नई बुलेट लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसे चलाना अब पहले से काफी सस्ता हो जाएगा। दरअसल कंपनी ने ऐसी स्कीम निकाली है कि अब बाइक की सर्विसिंग 40 फीसदी तक सस्ती हो गई है। यह सब हुआ है इंजन ऑयल की वजह से। दरअसल अब कंपनी अपनी बाइक्स में सेमी-सिंथेटिक इंजन ऑयल का इस्तेमाल कर रही है। इस इंजन ऑयल की लाइफ ज्यादा है। इस ऑयल की लाइफ 5,000 किलोमीटर या 6 महीने की है। जबकि पहले जो ऑयल इस्तेमाल किया जा रहा था उसकी लाइफ 3,000 किलोमीटर और 3 महीने की थी। इसके बाद जब आप अपनी नई रॉयल एनफील्ड की दोबारा सर्विस कराएंगे तो यह खरीदने की तारीख के 12 महीने बाद या 10,000 किलोमीटर पर होगी। इस तरह आपकी बाइक का मेंटेनेंस 40 फीसदी तक कम हो जाएगा। हालांकि अब इस सर्विसिंग की कम हुई कीमत का फायदा इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 पर नहीं उठाया जा सकेगा।
अगर आप रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में 350 CC एंट्री सेगमेंट में कम कीमत में नई बाइक को लॉन्च किया है। इसके अलावा अब कंपनी अपनी दो सबसे दमदार बाइक्स की कीमत बढ़ाने जा रही है। यह बाइक हैं Interceptor 650 और Continental GT 650। अब कंपनी इन दोनों बाइक्स की कीमत 1 सितंबर से बढ़ाने जा रही है।
Interceptor 650 की कीमत में 5400 रुपए और Continental GT 650 की कीमत में 5700 रुपए का इजाफा होने वाला है। इन बाइक्स की कीमत की बात करें तो इंटरसेप्टर 650 को 2.50 लाख रुपए और कॉन्टिनेंटल जीटी को 2.65 लाख रुपए है। इन दोनों बाइक्स में 648 सीसी का इंजन दिया गया है जोकि 47 बीएचपी की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
