Royal Enfield की बाइक्स मॉडिफिकेशन के लिए हमेशा से मशहूर रही हैं। राजपूताना कस्टम्स ने इस बार Royal Enfield की 500 cc की बाइक को मॉडिफाई कर ‘क्वीन आफ मोटरसाइकिल्स’ का लुक दिया है। इस बाइक को किसी क्वीन की तरह सजाया गया है और साथ में इसका बॉबर लुक इसे और भी आकर्षक बनाता है।

राजपूताना कस्टम्स जयपुर की मशहूर बाइक मॉडिफिकेशन कंपनी है, जो की Royal Enfield की बाइक्स को अलग अलग अंदाज में मॉडिफाई करती है। इस बार कंपनी ने Royal Enfield की जिस बाइक को मॉडिफाई किया है उसे ‘रानी सा ‘ नाम दिया है। इस बाइक को ‘क्वीन ऑफ़ मोटरसाइकिल्स’ भी कहा जा रहा है। इस बाइक की कुछ तस्वीरों को राजपूताना कस्टम्स ने सोशल मीडिया पर साझा भी किया है।

अगर बात करें लुक की तो वाकई में इसे एक रानी जैसा रूप दिया गया है। इसमें राउंड हेडलाइट के साथ चौड़े टायर दिए गए है और इसे ग्रे मैट कलर से पेंट किया गया है। इसके फ्यूल टैंक के ऊपर राजपूताना कस्टम्स का गोल्डन रॉयल बैज भी दिया गया है।

राजपूताना कस्टम्स लंबे समय से Royal Enfield की बाइक्स को मॉडिफाई कर रहा है।

राजपूताना कस्टम्स की अन्य बाइक्स की तरह ही इसमें भी कमाल का मटेरियल इस्तेमाल किया गया है, जो की इसकी खूबसूरती को और बेहतर बनाता है। इस बाइक के हैंडलबार पर गोल्डेन कलर की बेल्ट और हेडलाइट्स को रफ लुक देने के लिए इस पर ब्लैक ग्रिल का प्रयोग किया गया है।

Royal Enfield की इस मॉडिफाई बाइक के मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें कंपनी फिटेड 499 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है जो कि 27.57 PS की पावर और 41.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अगर आप भी Royal Enfield के इस क्वीन मॉडल को अपने स्पेशल कलेक्शन का हिस्सा बनाना चाहते है तो आप इस बाइक से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए राजपूताना कस्टम्स के सोशल पेज पर वीजिट कर सकते हैं।