Rishabh Pant Car Accident: कार चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाना क्यों जरूरी होता है ये बात भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट (Rishabh pant accident) को देखकर आसानी से समझी जा सकती है। अगर ऋषभ पंत ने कार चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाई होती तो उनको आई गंभीर चोटों में काफी कमी हो सकती थी।
Rishabh Pant रुढकी से आते वक्त जिस कार में सवार हैं वो Mercedes Benz GLC थी जो एक प्रीमियम एसयूवी है और जिसमें कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। मगर सीट बेल्ट न लगाने के चलते गाड़ी टकराने पर एयरबैग नहीं खुले जिसके चलते वो विंडशील्ड को तोड़कर बाहर जा गिरे। अगर पंत सीट बेल्ट लगाते तो कार में मौजूद एयरबैग खुलते और उनको कम से कम चोट लगती।
Rishabh Pant Accident से सबक लेकर जान लीजिए सीट बेल्ट लगाने के फायदे
Car Seat Belts को लेकर क्या है नियम
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 138 (3) सीएमवीआर 177 एमवी एक्ट के तहत ड्राइवर और पैसेंजर के अलावा कार में पीछे बैठे यात्रियों को भी सीट बेल्ट लगाना जरूरी है और इसे न मानने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगता है।
Car Seat Belt Benefit 1
कार सेफ्टी फीचर्स में सबसे जरूरी होते हैं एयरबैग जो हादसे के वक्त अहम भूमिका निभाते हैं और कार सवार की जान बचाते हैं। भारत में मौजूद ज्यादातर कारों में एयरबैग तभी खुलते हैं जब ड्राइवर ने सीट बेल्ट लगाई हो। सीट बेल्ट नहीं लगाने पर एयरबैग नहीं खुलेंगे और गंभीर चोट का खतरा बना रहेगा। ऋषभ पंत के मामले में भी यही कारण सामने आया है।
Car Seat Belt Benefit 2
कार चलाते वक्त अगर ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं लगाई है तो गाड़ी टकराने की स्थिति में ड्राइवर स्टीयरिंग व्हील से टकराएगा लेकिन सीट बेल्ट लगाने की स्थिति में ड्राइवर स्टीयरिंग व्हील से टकराने के बजाय सीट पर बना रहेगा। सीट बेल्ट लगाने पर ड्राइवर को सिर, चेहरे और गर्दन पर होने वाली इंजरी की संभावना काफी कम हो जाती है और वो आसानी से कार से बाहर निकल सकता है।
Car Seat Belt Benefit 3
सीट बेल्ट लगाने से न सिर्फ यात्रा सुरक्षित रहती है बल्कि दुर्घटना के समय सिर, चेहरे, कंधे, छाती, पेट की सुरक्षा के साथ ही ब्रेन इंजरी और रीढ़ की हड्डी में लगने वाली चोटों से भी बचाव होता है।
Car Seat Belt Benefit 4
अगर आप कार चलाते वक्त सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं तो शरीर में लगने वाली चोटों के अलावा आपको भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा क्योंकि एक्सीडेंट के केस में सीट बेल्ट न लगाने पर कार मालिक की तरफ से किए गए क्लेम को कार इंश्योरेंस कंपनी रिजेक्ट कर देती है। अगर आप इन दोनों नुकसान से बचना चाहते हैं तो सीट बेल्ट जरूर लगाएं।
