फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो अब चीन के लिए सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगी, इस बात की घोषणा कंपनी ने मंगलवार यानी 14 अप्रैल को की जिसमें उन्होंने बताया कि कंपनी चीन के स्थानीय निर्माता डोंगफेंग के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने जा रही है। इस बात का फैसला चीन में लगातार घटती कंपनी की ब्रिकी को देखते हुए लिया गया है।

बता दें, वुहान में कोरोनोवायरस के चलते कंपनी का कारखाना लंबे समय से बंद है। वहीं रेनो ना सिर्फ चीन में बल्कि पूरी दुनिया में विकास में धीमा ही रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए China operations के चेयरमैन फ्रेंकोइस प्रोवोस्ट ने एक बयान में कहा कि “हम चीन में इलेक्ट्रिक वाहनों के सा​थ एक नई शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें हम सिर्फ अब इलेक्ट्रिक वाहन और हल्के वाणिज्यिक वाहनों को ही पेश करेंगे।

रेनो चीन में अपने अन्य सहयोगी Jiangxi Jiangling Group Electric Vehicle के साथ मिलकर 2022 तक चीनी बाजार में चार मुख्य मॉडल को पेश करेगी। बता दें, कंपनी के पिछले साल चीन में 860,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए थे, जिसके चलते चीन दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बन गया है। हालांकि पूरी दुनिया में खरीदे गए कुल वाहनों की संख्या 25 मिलियन थी।

फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो ग्लोबली अपने इलेक्ट्रिक वाहन लाइनअप के विस्तार पर काम कर रही है। हाल ही सामने आई जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर पर काम कर रही है, जिसे अक्टूबर में होने वाले पेरिस मोटर शो 2020 में पेश किया जा सकता है। बता दें, कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी के CMF-EV प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। रेनो की इस फुली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को कई क्षमता वाले बैटरी पैक और पावर आउटपुट के साथ पेश किया जाएगा। ड्राइविंग रेंज की बात करें तो इसमें 550km से 600km के बीच की ड्राइविंग सीमा दी जाएगी।

रेनो की कार इलेक्ट्रिक Zoe में फिलहाल 55kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाता है जो करीब 400km तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। रेनो अपनी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के अलावा एक इलेक्ट्रिक एसयूवी पर भी काम कर रही है जिसे 2022 में पेश किया जाएगा। नए रेनो इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के समान ही इसे भी सीएमएफ-ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।