Renault Triber Price and Features: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में एक नए सेग्मेंट के साथ अपनी नई कार Triber को लांच करने जा रही है। कंपनी ने हाल में इस कार को पेश किया है, जानकारी के अनुसार कंपनी इसे अगले महीने तक बिक्री के लिए लांच कर सकती है। Renault Triber को लेकर एक नया खुलासा हुआ है, बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 4.40 लाख रुपये हो सकती है।
कार टॉक में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ये कीमत इसके बेस वैरिएंट की होगी जो कि तकरीबन 5.80 लाख रुपये तक जाएगी। Renault Triber को कंपनी 7 सीटों के साथ बाजार में पेश कर रही है। इसमें दो डिटैचेबल सीट दिए जा रहे हैं जिसे आप अपनी जरुरत के अनुसार निकाल भी सकते हैं। इस सीट को आपको अलग से खरीदना होगा जिसके एक पीस की कीमत 3,000 रुपये होगी।
मीडिया रिपोर्टस में इस कार को मल्टी परपज व्हीकल (MPV) कहा जा रहा है। लेकिन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टी की है कि कि ये एक अलग सेग्मेंट की कार है। बता दें कि, इस कार को कंपनी ने अपनी मशहूर एंट्री लेवल हैचबैक कार Renault Kwid के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है।
इसमें कंपनी 1 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन प्रयोग कर सकती है जो कि 72 Bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनेरेट करती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी प्रयोग किया गया है। Renault Triber की लंबाई
3,990 mm, चौड़ाई 1,739 mm और उंचाई 1,643 mm है। इसके अलावा इसमें कंपनी 182 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दे रही है। इस कार का कुल वजन 947 किलोग्राम है।
इस कार में कंपनी स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल करेगी। इसके अलावा इसमें ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, जैसे फीचर्स को टॉप वैरिएंट में दिया जाएगा। यदि कंपनी इस कार को 4.40 लाख रुपये में लांच करती है तो 7 सीटर सेग्मेंट की ये दूसरी सबसे सस्ती कार होगी। इस समय देश में इस सेग्मेंट में सबसे सस्ती कार दैटसन गो प्लस है। बाजार में आने के बाद ये कार Maruti Ertiga को टक्कर देगी।