Renault Triber Price & Features: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंवनी Renault ने आखिरकार आज भारतीय बाजार में अपनी 7 सीटर एमपीवी Triber को लांच कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एमपीवी की शुरूआती कीमत महज 4.95 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इसे 4 अलग अलग वैरिएंट के साथ बाजार में पेश किया है।
नई Renault Triber में कंपनी ने नए अपग्रेटेड 1.0 लीटर की क्षमता का तीन सिलिंडर युक्त (BR10) इंजन का प्रयोग किया है। जो कि
72hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। कंपनी का दावा है कि ये कार 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भविष्य में 1.0 लीटर की क्षमता के नए टर्बो चार्ज वैरिएंट को भी बाजार में पेश करेगी। हालांकि अभ इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। इस वैरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को भी शामिल किया जा सकता है।
कार के इंटीरियर को भी कंपनी ने बेहद ही खास बनाया है। इसमें कंपनी ने 8.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड आटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सभी तीनों पक्तियों में AC वेंट्स, कूल्ड सेंटर बॉक्स, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, पावर विंडो, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, रियर वाश वाइप जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
यदि सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने नई Renault Triber में थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और 2 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड रखा है। जो कि सभी वैरिएंट में आपको मिलेंगे। इसके अलावा इसके टॉप वैरिएंट में कंपनी ने 2 अतरिक्त साइड एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा को भी शामिल किया है।
Triber को कंपनी ने अपने CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। जिस पर लोकप्रिय हैचबैक कार Kwid को तैयार किया गया था। इसकी लंबाई 3,990mm, चौड़ाई 1,739mm और उंचाई 1,643mm है। इसके अलावा इसमें 2,636mm का व्हीलबेस दिया गया है। सब फोर मीटर सेग्मेंट में ये कार आपको बेहतर स्पेस प्रदान करती है।
इसके तीसरे पंंक्ति में कंपनी ने डिटैचेबल सीट दिया है, जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार फोल्ड कर के बाहर भी निकाल सकते हैं। समान्य तौर पर 7 सीटर मोड में ये एमपीवी आपको 84 लीटर का बूट स्पेस प्रदान करती है। लेकिन यदि आप सेकेंड और थर्ड रो की सीट को हटा देते हैं तो आपको पूरे 625 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 182mm का है।
भारतीय बाजार में ये कार सीधे तौर पर Datsun Go+ को टक्कर देगी। जिसकी कीमत 3.86 लाख रुपये से लेकर 5.94 लाख रुपये तक है। इसके अलावा ये कार Maruti Suzuki Ertiga को भी प्रभावित करेगी, जिसकी कीमत 7.55 लाख रुपये से लेकर 10.06 लाख रुपये तक है। अपने प्राइस सेग्मेंट में ये देश की दूसरी सबसे सस्ती 7 सीटर एमपीवी है।