Renault Triber Price & Features: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार भले ही मंदी के दौर से गुजर रहा हो लेकिन वाहन निर्माता कंपनी लगातार बाजार में वाहनों को पेश करने में लगे हुए हैं। कल यानी 28 अगस्त को इस महीने की तीसरी सबसे बड़ी लांच होने वाली है। फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault बाजार में अपनी 7-सीटर एमपीवी Triber को लांच करने जा रही है। बताया जा रहा है कि ये नई गाड़ी बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती एमपीवी होगी।

Renault Triber में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 72 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें उसी इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि कंपनी ने अपने Kwid हैचबैक में प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयेाग किया है। फिलहाल इस कार को केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उतारा जाएगा।

इस एमपीवी में कंपनी ने 7 सीटों का विकल्प दिया है। जिसमें से तीसरी पंक्ति की दो सीटों की जगह पर डिटैचेबल सीट दिए गए हैं। जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार बाहर भी निकाल सकते हैं। जिससे कार के पिछले हिस्से में आपको ज्यादा से ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। इसके अलावा इन सीटों को लगाकर आप अपनी कार को 7-सीटर MPV में भी बदल सकते हैं।

साइज के मामले में ये एमपीवी अपने प्राइस सेग्मेंट में काफी बेहतर है। इसकी लंबाई 3,990 mm, चौड़ाई 1,739mm, उंचाई 1,643mm और व्हीलबेस 2,636mm का है। आकार में ये एमपीवी काफी बेहतर है, जो कि कार के भीतर ज्यादा से ज्यादा स्पेस प्रदान करता है। यदि इसके तीसरे पंक्ति की सीट को ​हटा दिया जाए तो इसमें 625 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

कंपनी ने इस एमपीवी की बुकिंग बीते 17 अगस्त को ही शुरू कर दिया था, और इसके लिए 11,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट लिया जा रहा है। इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अपने नजदीकी डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। Renault Triber को कंपनी 5 लाख रुपये में लांच कर सकती है। Datsun Go+ के बाद ये एमपीवी 7 सेग्मेंट में दूसरी सबसे किफायती गाड़ी होगी।