Renault Triber Bookings: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault भारतीय बाजार में बेहद ही कम कीमत में अपनी 7 सीटर एमपीवी Renault Triber को लांच करने जा रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस एमपीवी को आगामी 28 अगस्त को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच करेगी। इसके अलावा इसकी बुकिंग को 17 अगस्त से शुरु कर दिया जाएगा।
यदि आप भी Renault Triber की बुकिंग करना चाहते हैं तो आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 11,000 रुपये बुकिंग अमाउंट जमा कर के इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा डीलरशिप के माध्यम से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है। बता दें कि, ये एमपीवी कंपनी की मशहूर कारें Kwid और Duster के गैप को फिल करेगी।
साइज के मामले में ये एमपीवी अपने प्राइस सेग्मेंट में काफी बेहतर है। इसकी लंबाई 3,990 mm, चौड़ाई 1,739mm, उंचाई 1,643mm और व्हीलबेस 2,636mm का है। आकार में ये एमपीवी काफी बेहतर है, जो कि कार के भीतर ज्यादा से ज्यादा स्पेस प्रदान करता है। यदि इसके तीसरे पंक्ति की सीट को हटा दिया जाए तो इसमें 625 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Renault Triber में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर रही है। जो कि 72 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें उसी इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि कंपनी ने अपने Kwid हैचबैक में प्रयोग किया है। इसमें कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयेाग किया है।
कार के इंटीरियर में 8.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसे आप एंड्राएड ऑटो एप्पल कार प्ले से कनेक्ट कर सकेंगे। इसके अलावा इसमें कीलेस एंट्री, 3.5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कूल्ड ग्लव बॉक्स, तीनों पंक्ति में एसी वेंट्स दिया गया है। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, दो एयरबैग जैसे फीचर्स को भी इसमें शामिल किया गया है।
क्या होगी कीमत: जानकारों का मानना है कि कंपनी Renault Triber को 5 लाख रुपये में लांच कर सकती है। Datsun Go+ के बाद ये एमपीवी 7 सेग्मेंट में दूसरी सबसे किफायती गाड़ी होगी। भारतीय बाजार में ये एमपीवी सीधे तौर पर Maruti Ertiga को टक्कर देगी।