Renault Triber Discount Offer: भारतीय बाजार में बजट में ज्यादा स्पेस वाली कारों की डिमांड हमेशा से रही है। हाल ही में फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault ने यहां के बाजार में Triber एमपीवी को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एमपीवी में कंपनी ने डिटैचेबल सीट्स का प्रयोग किया है। इस समय कंपनी इस एमपीवी की खरीद पर भारी डिस्काउंट दे रही है। तो आइये जानते हैं इस कार के बारे में –

Renault Triber भारतीय बाजार में कुल चार वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड वैरिएंट्स शामिल हैं। इसमें कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का 3-सिलेंडर युक्त BS6 पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है, जो कि 72PS की पावर और 96NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

मिलते हैं यह फीचर्स: Renault Triber में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। इसके तीसरी पंक्ति में कंपनी ने डिटैचेबल सीट दिया है जिसे जरूरत पड़ने पर हटाया भी जा सकता है। इस सीट को निकालने के बाद आपको कार के पिछले हिस्से में बेहतर बूट स्पेस मिलता है। वहीं इस सीट को शामिल करने के बाद इस कार में कुल 7 लोग आसानी से बैठ सकते हैं।

इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है जो कि सभी वैरिएंट्स में मिलते हैं। इसके अलावां इसके टॉप मॉडल में कंपनी ने 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी व तीसरी रो में एसी वेंट जैसे फीचर भी दिए हैं।

कीमत और माइलेज: Renault Triber इस समय अलग अलग वैरिएंट्स के साथ बाजार में उपलब्ध है, इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 7.22 लाख रुपये के बीच है। सामान्य तौर पर यह एमपीवी 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बता दें कि, कार का माइलेज ड्राइविंग स्टाइल और रोड कंडीशन पर निर्भर करता है। यहां पर जो कीमत दी गई है वो एक्सशोरू दिल्ली के अनुसार है।

क्या है कंपनी का ऑफर: इस एमपीवी की खरीद पर कंपनी 30,000 रुपये के बेनिफिट्स दे रही है। इसके अलावां कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर इस एमपीवी पर 7,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर ग्रामीण इलाके के ग्राहकों के लिए भी वैध है। इसके अलावा पहले तीन महीनों के लिए कंपनी मासिक किश्त भी नहीं ले रही है।