Renault Triber Discount Offer: भारतीय बाजार में बड़े और स्पेसियश कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault ने हाल ही में बाजार में अपनी नई कार Triber को लांच किया है। इस अगस्त महीने में कंपनी अपनी इस कार की खरीद पर बंपर डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। इस कार की खरीद पर आप पूरे 37,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इस कार के बारे में –
Renault Triber में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का 3-सिलिंडर युक्त बीएस6 पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 72 PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT (ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसके अलावां इस कार में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया है।
इस एमपीवी की सबसे खास बात यह है कि इसमें तीसरी पंक्ति में डिटैचेबल सीट का प्रयोग किया है जिससे आप कार की सीट को हटा भी सकते हैं और चाहें तो कार में इसे बतौर सीट लगा भी सकते हैं। यदि आप इस सीट को हटाते हैं तो कार के भीतर स्पेस और बढ़ जाता है और आपको ज्यादा से ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। इस कार की कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 7.22 लाख रुपये के बीच है।
जहां तक फीचर्स की बात है तो इसमें ड्युअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड रखा गया है जो कि सभी वैरिएंट में मिलते हैं। इसके अलावा इसके टॉप मॉडल में साइड एयरबैग, 8.0 इंच मिडियानव टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी व तीसरी पंक्ति में AC वेंट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
क्या है ऑफर: इस कार के साथ कंपनी 30,000 रुपये के बेनिफिट्स दे रही है। वहीं इस कार की खरीद पर पूरे 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावां कंपनी बाय नाउ पे लेटर सर्विस भी दे रही है। यानी कि इस कार को फाइनेंस करवाने के दौरान पहले 4 महीनों तक आपको मासिक किश्त यानी की EMI नहीं देनी होगी।