Renault Triber BS6 Price and Features: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय कार Renault Triber को अपडेट करते हुए नए BS6 इंजन के साथ लांच किया है। कंपनी ने इस एमपीवी की शुरुआती कीमत 4.99 रुपये तय की है। पिछले BS4 मॉडल के एंट्री लेवल वैरिएंट के मुकाबले इसकी कीमत 4,000 रुपये तक बढ़ गई है, वहीं इसके टॉप वैरिएंट RxZ की कीमत में 29,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है।

कंपनी ने नई BS6 Renault Triber में 1.0-लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 72hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इस पिछला BS4 मॉडल तकरीबन 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता था, हालांकि इसका नया BS6 वैरिएंट कितना माइलेज देगा इस बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

कंपनी ने इंजन अपडेट के अलावा इस MPV में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसमें आपको 8.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम मिलता है, जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। कंपनी ने इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सभी तीनों पंक्तियों में AC वेंट्स, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट बटन, पावर विंडो, प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED डे टाइम रनिंग लाइट‌्स जैसे फीचर्स दिए हैं।

जहां तक सेफ्टी की बता है तो नई Renault Triber BS6 मॉडल में कंपनी ने तीनों पंक्तियों में थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट के साथ ही एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), दो एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। कंपनी इसे नए पेट्रोल टर्बो इंजन के साथ भी बाजार में पेश करने की योजना बना रही है।

इसके तीसरे पंक्ति में कंपनी ने डिटैचेबल सीट का प्रयोग किया है। जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार निकाल भी सकते हैं। जिसके बाद आपको कार के भीतर बेहतर स्पेस भी मिलता है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 6.78 लाख रुपये तय की गई है।