Renault HBC Compact SUV: फ्रांस कार निर्माता कंपनी रेनो ने भारत में हाल ही में अपनी कार ट्राइबर को लॉन्च किया है, जिसे बेहद कम कीमत के चलते लोगों ने खूब पसंद भी किया। रेनो इन दिनों अपनी नई एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है। हाल ही में इस एसयूवी को परीक्षण के दौरान स्पॉट भी किया गया है। फिलहाल इस कार के नाम को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है इसका कोडनेम HBC रखा गया है।
कंपनी ने इसे भी अपने खास CMF-A प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया है, जिस पर कंपनी ने Triber को बनाया था। वहीं इसी प्लेटफार्म पर तैयार होने वाला पहला प्रोडक्ट क्व्डि रही है। HBC एक सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। जिसे कई बार रैप्ड भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है। इस एसयूवी को पूरी तरह से कवर किया गया था, जिसके चलते इसके एक्सटीरियर के डिजाइन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि इसके 16 इंच व्हील को जरूर स्पॉट किया गया है।
Renault HBC को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। जिसमें कंपनी 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर सकती है, जो करीब 95एचपी की पावर देगा। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को शामिल किया जाएगा।
फिलहाल इस कार की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन बाजर में लांच होने के बाद ये एसयूवी सीधे तौर पर सेग्मेंट की लीडर Maruti Brezza को टक्कर देगी। ऐसे में उम्मीद है इसकी कीमत ब्रेजा की कीमत के आसपास रखी जाएगी।
