Renault Triber AMT: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो ने 2020 Auto Expo में Triber के AMT वर्जन को पेश किया था, जिसके बाद से ही इस कार की लांचिंग का भारत में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस कार को 18 मई को लॉन्च करने जा रही है। बता दें, Triber को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है, और यह भारतीय बाजार में लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों को खूब पसंद भी आ रही है। हालांकि इसमें AMT विकल्प की कमी जरूर दिखाई देती है।
Triber AMT में BS6 कंम्पलाइंट 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया जाएगा, जो 72Ps की पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ ही इस कार में 5-स्पीड Easy-R AMT का विकल्प दिया जाएगा। माइजेल की बात करें तो यह इंजन 20.5 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है। वहीं वर्तमान में मौजूद 5-स्पीड MT वर्जन 20 kmplतक का माइलेज देता है।
इसके अलावा कंपनी HR10 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन पर भी काम कर रही है, जो भविष्य में आने की संभावना है। बता दें, यह HR10 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन HR13 1.3लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का एक डाउनसाइज वर्जन है, जिसने कुछ साल पहले 5वीं-जेनरेशन Nissan Micra से अपनी शुरुआत की थी। कीमत की बात करें तो रेनो ट्राइबर एएमटी पहले की कीमत में वर्तमान AMT मॉडल की तुलना में लगभग 30,000 से 40,000 रुपये तक का इजाफा देखा जाएगा।
बता दें, कंपनी ने Triber को जनवरी में BS6 से अपग्रेड कर लॉन्च किया था। जिसके बाद इस कार की कीमतों में 4,000 से लेकर 29,000 रुपये तक का इजाफा देखा गया। वहीं अप्रैल में कंपनी ने इस कार की कीमत एक बार फिर से 4,000 रुपये बढ़ा दी थी। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कार के एंट्री लेवल RXE वैरिएंट की कीमत में कोई बढ़त देखने को नहीं मिली है और यह अभी भी 4.99 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है।