Renault Triber AMT Price: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault ने आज सोमवार को भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एमपीवी Triber को नए ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लांच किया है। इस नई Triber AMT की शुरूआती कीमत 6.18 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस कार के लांच के साथ ही इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है, इसे आप अपने नजदीकी डीलरशिप के साथ ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
नई Renault Triber AMT को कंपनी ने कुल तीन वैरिएंट्स में पेश किया है, इसमें (RXL, RXT और RXZ वैरिएंट्स) शामिल हैं। सबसे खास बात ये है कि इसका नया ऑटोमेटिक वैरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन से तकरीबन 40,000 रुपये महंगा है। जैसा कि इस एमपीवी की बुकिंग शुरू की जा चुकी है कि तो आने वाले हफ्तों में इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी।
कंपनी का मानना है कि नया ऑटोमेटिक वैरिएंट ग्राहकों के ड्राइविंग एक्सपेरिएंस को और भी बेहतर बनाएगा। इस एमपीवी में ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के अलावा इंजन इत्यादि में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इस कार में 1.0-लीटर की क्षमता का BR10 पेट्रोल इंजन प्रयोग किया गया है। यह नए BS6 मानक वाला 3 सिलिंडर युक्त इंजन है। जो कि 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Renault Triber अपने प्राइस सेग्मेंट में सबसे किफायती 7 सीटर ऑटोमेटिक कार है। इस कार के पिछली पंक्ति में डिटैचेबल सीट्स दिए गए हैं, जिसे आप अपनी जररूत के अनुसार निकाल भी सकते हैं। जिसके बाद पिछले हिस्से में आपको बेहतर बूट स्पेश भी मिलेगा और यह एमपीवी 5 सीटर बन जाएगी। इसमें कंपनी ने कुछ खास फीचर्स भी दिए हैं, जिसमें 8.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइवर सीट हाइट एड्जेस्टेबल, पावर एडजेस्टेबल ऑउट साइड रियर व्यू मिरर शामिल हैं।