Renault Triber Sales Report: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault ने बीते साल भारतीय बाजार में अपनी 7 सीटों वाली नई Triber MPV को पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की शुरुआती कीमत महज 4.95 लाख रुपये तय की गई थी। ये MPV यहां के बाजार में तेजी से लोकप्रिय हो रही है, अब तक कंपनी ने इसके 20,000 से ज्यादा यूनिटस की बिक्री कर ली है।
बता दें कि, कंपनी ने पहली बार Triber को अगस्त 2019 में लांच किया था। सब फोर मीटर की ये एमपीवी बीते दिसंबर महीने में अपने सेग्मेंट में तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार रही है। बीते दिसंबर महीने में कंपनी ने इसकी 5,631 यूनिट्स की बिक्री की है। भारतीय बाजार में ये कार सीधे तौर पर Maruti Ertiga को टक्कर देती नजर आ रही है।
नई Renault Triber में कंपनी ने नए अपग्रेटेड 1.0 लीटर की क्षमता का तीन सिलिंडर युक्त (BR10) इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 72hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। कंपनी का दावा है कि ये कार 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। 7 सीटों वाली इस MPV की तीसरी पंक्ति में कंपनी ने डिटैचेबल सीट का प्रयोग किया है जिसे आप फोल्ड भी कर सकते हैं।
इस वैरिएंट का है बोलबाला: बिक्री के आंकड़ों के अनुसार Triber के टॉप वैरिएंट RXZ की डिमांड सबसे ज्यादा है। इस वैरिएंट की कीमत 6.49 लाख रुपये तय की गई है। इसमें कंपनी ने LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, सिल्वर क्रोम फीनिश के साथ डुअल टोन डैशबोर्ड, पार्किंग ब्रेक बटन, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप,अंदर के दरवाजों में सिल्वर फीनिश, गियर नॉब और स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर फीनिश, स्मार्ट एक्सेस कार्ड, रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर, ड्राइवर साइड 12 वोल्ट का सॉकेट और फ्रंट सीट पर 2 साइड एयरबैग दिया गया है।
इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, बिक्री के मामले में ये कार Toyota Innova Crysta को भी पीछे छोड़ चुकी है। ये कार इस समय कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक बन चुकी है। इसमें दिया गया डिटैचेबल सीट ऑप्सन आपको कार को 5 सीटर और 7 सीटर दोनाें तरह से प्रयोग करने का अवसर प्रदान करता है। शहरी और ग्रामिण दोनों क्षेत्रों में इस कार को खासा पसंद किया जा रहा है। सामान्य तौर पर ये कार 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।