देश में सीटर कारों की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता के बीच कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने अपनी बेस्ट सेलिंग एमपीवी रेनॉल्ट ट्राइबर को लेकर एक बड़ी घोषणा की है।
कंपनी के मुताबिक, रेनॉल्ट ट्राइबर को बिक्री के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमें इस 7 सीटर कार ने एक लाख यूनिट से ज्यादा बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
रेनॉल्ट ट्राइबर को कंपनी ने जून 2019 में लॉन्च किया था जिसके बाद फरवरी 2022 तक के सफर में इस एमपीवी को ये सफलता मिली है।
अगर आपका परिवार बड़ा है और आप भी एक 7 सीटर कार की तलाश कर रहे हैं जो कम बजट में आती है तो यहां पढ़ें इस रेनॉल्ट ट्राइबर के फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी सेगमेंट की एक पॉपुलर कार है जिसे कम बजट और बढ़िया डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।
कंपनी ने इस रेनॉल्ट ट्राइबर को चार ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला वेरिएंट आरएक्सई, दूसरा वेरिएंट आरएक्सएल, तीसरा वेरिएंट आरएक्सटी और चौथा वेरिएंट आरएक्सजेड है।
कार के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 999 सीसी का इंजन दिया है जिसके दो वेरिएंट का विकल्प दिया गया है।
पहला इंजन 1 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
दूसरा इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया है।
रेनॉल्ट ट्राइबर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।
(यह भी पढ़ें– Hatchback से लेकर Sedan और SUV से लेकर MPV तक, इन कारों का है सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड, पढ़ें रिपोर्ट)
इसके अलावा हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड कॉलिंग कंट्रोल, सेकेंड और थर्ड रॉ के लिए एसी वेंट, डिजिटल स्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बट स्टार्ट और स्टॉप जैसे फीचर्स को दिया गया है।
(यह भी पढ़ें– Tata Nexon: 5 से 6 लाख के बजट में यहां मिलेगी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये SUV, कंपनी साथ में देगी फाइनेंस प्लान)
कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमे फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया है और साथ ही इस कार को ग्लोबल एनकैप द्वारा आयोजित क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये रेनॉल्ट ट्राइबर 20.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
रेनॉल्ट ट्राइबर की शुरुआती कीमत 5.69 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 8.25 लाख रुपये हो जाती है।
