अगर आप भी एक नई कार खरीदने का सोच रहे हैं वो भी किसी अच्छे ऑफर के साथ तो यहां जान सकते हैं हैचबैक सेगमेंट की एक पॉपुलर कार पर मिलने वाले बंपर डिस्काउंट की पूरी डिटेल।
ये डिस्काउंट ऑफर कार निर्माता रेनॉल्ट अपनी पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग हैचबैक रेनॉल्ट क्विड पर दे रही है रेनॉल्ट क्विड पर जारी किए गए ऑफर में कंपनी इस कार को खरीदने पर 80 हजार रुपये तक का बंपर डिस्काउंट पेश कर रही है।
रेनॉल्ट क्विड पर मिलने वाले इस बंपर डिस्काउंट में 10 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट बेनिफिट दिया जा रहा है।
इस पूरे डिस्काउंट के अलावा कंपनी अपने स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10 हजार रुपये का अतिरिक्त लाभ और 37 हजार रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट भी दे रही है।
रेनॉल्ट क्विड पर मिलने वाले इस डिस्काउंट ऑफर की अवधि कंपनी की तरफ से 31 मार्च 2022 तय की गई है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया देखकर कंपनी इसे आगे भी बढ़ा सकती है।
अगर आप इस रेनॉल्ट क्विड को इस डिस्काउंट के साथ खरीदना चाहते हैं तो इस ऑफर के बाद जान लें इसके इंजन से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल।
रेनॉल्ट क्विड में कंपनी ने 999 सीसी का इंजन दिया है जिसके साथ दो वेरिएंट का विकल्प दिया गया है। इसमें पहला इंजन 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 54 पीएस की पावर और 72 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– Mahindra जल्द लॉन्च करेगी अपनी 3 इलेक्ट्रिक कार, जारी किया टीजर, किन कारों को मिलेगी टक्कर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट)
दूसरा इंजन 1 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इंजन के साथ मैनुअल के अलावा 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– Best Selling Car February 2022: कम कीमत में स्पोर्टी डिजाइन के लिए पसंद की जाती है फरवरी की ये बेस्ट सेलिंग कार)
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, सीट बेल्ट अलर्ट, लोड लिमिटर, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये रेनॉल्ट क्विड 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है रेनॉल्ट क्विड की शुरुआती कीमत 4.24 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 5.70 लाख रुपये हो जाती है।