Renault Morphoz Price & Features: ऑटोमोबाइल वर्ल्ड में नित नए प्रयोग होते रहते हैं, विशेषकर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में कंपनियां आए दिन एक से बढ़कर एक कॉन्सेप्ट पेश कर रही हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि आप एक ऐसी कार चलाएं जो अपना साइज बदल सके। मसलन, आप जब चाहें कार छोटी हो जाए या फिर बड़ी हो जाए। यदि आप सोच रहे हैं कि ये कोई साइंस फिक्शन फिल्म की बात हो रही है तो ऐसा नहीं है। फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault अपनी नई Morphoz इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट को पेश किया है। ये एक ऐसी कार है जो कि आपकी मर्जी के मुताबिक अपने साइज को बदल सकता है।

Renault Morphoz को कंपनी जेनेवा मोटर शो में प्रदर्शित करने वाली थी, जो कि अब कैंसिल हो चुका है। दरअसल ये एक मॉडल्यूलर इलेक्ट्रिक कार है। जिसके चेचिस की साइज को बदला जा सकता है। इसमें कंपनी ने दो अलग अलग बैटरी विकल्प दिए हैं। कंपनी का कहना है कि इस कॉन्सेप्ट को पेश करने का लक्ष्य है कि कंपनी अपने शेयरेबल इलेक्ट्रिक विजन 2025 को प्रदर्शित कर सके।

सिंगल चार्ज में चलेगी 700 किमी: कंपनी ने इसमें बतौर स्टैंडर्ड 40 kWh की क्षमता का बैटरी प्रयोग किया है, जिसके फुल चार्ज होने के बाद ये कार 400 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। वहीं इस कार में एक एडिश्नल बैटरी का भी प्रयोग किया जाता है, जो कि 50 kWh की क्षमता का है। इस बैटरी को शामिल किए जाने के बाद इस कार की कुल बैटरी क्षमता 90 kWh की हो जाती है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी पैक के प्रयोग के बाद ये कार 700 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।

बदल जाएगी कार की साइज: ये एक बेहद ही अनोखा फीचर है, हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि आखिर कार के साइज बदलने के पीछे क्या मैकेनिज्म है। लेकिन कंपनी का दावा है कि इस कार की वास्तविक लंबाई 4.40 मीटर है, लेकिन इसमें एक्सपेंड फीचर शामिल किया गया है। जिसके प्रयोग के बाद इसकी लंबाई बढ़कर 4.80 मीटर हो जाती है। इस बढ़े हुए स्पेश में ही एडिश्नल 50 kWh की क्षमता के बैटरी पैक को रखा जाता है।

जब Renault Morphoz अपने वास्तविक साइज यानी कि 4.40 मीटर की साइज में रहती है उस वक्त इसका व्हीलबेस 2.73 मीटर का होता है। लेकिन जब इस कार की चेचिस को बढ़ाकर 4.80 मीटर का किया जाता है उस वक्त इसका चेचिस बढ़कर 2.93 मीटर का हो जाता है। ये सबकुछ एक सामान्य मैकेनिज्म की तरह काम करता है। इस एक्सटेंशन के बाद यात्रियों को कार के भीतर ज्यादा लेगरूम भी मिलता है। फिलहाल ये कॉन्सेप्ट वर्जन है और इसके प्रोडक्शन वर्जन को कब तक पेश किया जाएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।