जापानी ऑटोमेकर कंपनी Renault ने इंडिया में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Kiger का अपडेट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नई Kiger में  कंपनी ने टेक-बेस्ड फीचर्स अपडेट किए है जो कस्टमर को काफी पसंद आएंगे। आपको बता दें सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में Renault Kiger निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसी एसयूवी को टक्कर देती है।

Renault Kiger की प्राइस – रेनॉल्ट ने अपडेट Kiger MY22 की एक्स शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये रखी है। इस एसयूवी में कंपनी ने ड्यूल टोन कलर का ऑप्शन दिया है जिसमें एसयूवी की रूफ ब्लैक कलर में हैं। इसके साथ ही एसयूवी के व्हील में 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए है और अपडेट Kiger MY 22 की बुकिंग 31 मार्च 2022 से शुरू होगी।

PM2.5 एडवांस एटमॉसफेरिक फ़िल्टर मिलेगा – Renault Kiger MY22 एसयूवी में क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ PM2.5 एडवांस एटमॉसफेरिक फ़िल्टर भी मिलेगा। आपको बता दें देश बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में ज्यादातर कंपनियां अब ये फीचर दे रही है।

Renault Kiger MY22 के अपडेट फीचर – नई Kiger एसयूवी में टर्बो रेंज में फ्रंट स्किड प्लेट, टेल गेट पर क्रोम, टर्बो डोर डिकल्स और नया ड्यूल टोन में नया एक्सटीरियर कलर मिलेगा। इसके साथ ही इंटीरियर में म्बॉस सीट अपहोल्स्ट्री शामिल है।

Renault Kiger MY22 का इंजन – Renault Kiger को दो इंजन ऑप्शन MT और EASY-R AMT ट्रांसमिशन में 1.0L एनर्जी इंजन और MT और X-TRONIC CVT ट्रांसमिशन में 1.0L टर्बो में पेश किया गया है। वहीं रेनॉल्ट का दावा है कि, ये एसयूवी 20 किमी का माइलेज देती है।