Renault HBC Compact SUV: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में इजाफा करने की योजना बना रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी यहां के बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लांच करेगी। बताया जा रहा है कि ये HBC कॉम्पैक्ट एसयूवी अगले साल 2020 के मध्य में लांच की जा सकती है। लांच होने के बाद ये SUV सीधे तौर पर सेग्मेंट मे अपनी धाक जमाए बैठी Maruti Brezza और Creta को टक्कर देगी। तो आइये जानते हैं इस एसयूवी के बारे में —

इस नई एसयूवी को Renault और Nissan ने मिलकर बनाया है, इसे CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। हालांकि अभी इसके प्रोडक्शन वर्जन नेम से पर्दा नहीं उठा है। इसलिए अभी इसे इसके कोडनेम से ही जाना जा रहा है। इसे कंपनी ने HBC कॉम्पैक्ट एसयूवी का कोडनेम दिया है। ऐसी उम्मीद है कि इसका डिजाइन ज्यादा हद तक Triber से मिलता जुलता होगा। इसके अलावा इसका इंटीरियर भी स्पेसियश और 7 सीटों वाला हो सकता है।

ऐसी उम्मीद है कि, कंपनी इसमें 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर सकती है। जो कि 95hp की पावर जेनरेट करेगा। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया जाएगा। ये सब फोर मीटर की SUV होगी, इसलिए इसकी कीमत को कम से कम रखने की कोशिश की जाएगी। ताकि ये बाजार में मौजूद अपने प्रतिद्वंदियों से मुकाबला कर सके।

Renault इस एसयूवी को केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में पेश करेगी। क्योंकि हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि वो भारतीय बाजार में अपने डीजल इंजन वाले वाहनों का निर्माण नहीं करेगी। यही कारण है कि कंपनी ने अपनी इकलौती एमपीवी Lodgy को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया है।

जहां तक प्रतिद्वंदियों की बात है तो Maruti Brezza इस समय केवल डीजल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है, कंपनी जल्द ही इसके पेट्रोल इंजन मॉडल को पेश करेगी। वहीं Hyundai Creta पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है।