भारतीय बाजार में इस समय एसयूवी और MPV वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। सिडान कारों के बजाय लोग यूटिलिटी वाहनों को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault भी भारतीय बाजार में अपनी नई Triber एमपीवी को लांच करने जा रही है। इस एमपीवी को कंपनी अपनी मशहूर हैचबैक कार Kwid के प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है। इसे खासकर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। तो आइये जानते हैं Renault Triber के बारे में कुछ खास बातें —

1. आकर्षक डिजाइन: Renault Triber को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया है। लेकिन इसे पूरी तरह से कवर किया गया था। टेस्टिंग के दौरान जो कार दिखी है उससे इसके स्ट्रक्चर और डिजाइन का अंदाजा लगाया गया है। इसमें कंपनी क्विड के ही तरफ फ्रंट ग्रिल का प्रयोग करेगी। इसके अलावा इसमें बेहतरीन कैरेक्ट लाइन के साथ साथ साइड क्लैडिंग और रूफ रेल को भी दिया ा सका ह।

2. किफायती होगी Triber: जैसा कि हमने आपको बताया कि कंपनी इसे अपनी क्विड हैचबैक के प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है। ऐसे में ये लाजमी है कि इसकी कीमत बाजार में मौजूदा एमपीवी के मुकाबले काफी कम होगी। वहीं कम कीमत में कारों को पेश करने में रेनो का कोई जवाब भी नहीं है। जानकारों का मानना है कि Renault Triber की कीमत मारुति अर्टिगा से कम होगी, जिससे ये सेग्मेंट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी को भी टक्कर देगी। ऐसा माना जा रहा है कि इसे 5 से 8 लाख रुपये के बीच में लांच किया जा सकता है।

3. छोटा इंजन: इस एमपीवी में कंपनी क्विड के इंजन का भी इस्तेमाल कर सकती है। क्विड में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलेंड युक्त इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है। छोटा इंजन होने के कारण ये कार बेहतरीन माइलेज भी प्रदान करेगी।

4. शानदार होगा स्पेश: इस एमपीवी की एक और खास बात ये होगी कि इसमें कंपनी ज्यादा से ज्यादा केबिन स्पेश प्रदान करेगी। इस सेग्मेंट में ऐसा पहली बार होगा जब आप इसके तीसरे पंक्ति की सीट को आसानी से अलग कर सकते हैं। जिससे आपको बेहतरी बूट स्पेश भी मिलेगा। कंपनी इस फंक्शन को मैनुअली दे सकती है, ताकि कीमत को कम से कम रखा जा सके।

5. अत्याधुनिक फीचर्स: Renault अपनी गाड़ियों में शुरु से ही बेहतरीन फीचर्स को शामिल करती रही है। इसके अलावा भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए कंपनी कम कीमत में ही इस एमपीवी में डुअल एयरबैग, टचस्क्रीन कनेक्टिविटी, सनरूफ और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल कर सकती है। हालांकि फीचर्स का खुलासा उस वक्त होगा जब कंपनी इसे बाजार में आधिकारिक रूप से लांच करेगी।