Renault Cars Discount offers: भारत में बीस6 वाहनों के आगमन से पहले से ही सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने स्टॉक को खाली करने के लिए अपने व्हीकल लाइनअप पर डिस्काउंट दे रही है। इसमें फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो भी अपनी व्हीकल लाइनअप की रेंज पर भारी डिस्काउंट दे रही है। बता दें, रेनो की भारत में Kwid और Triber सबसे ज्यादा बेची जाने वाली गाड़ियां हैं, और इन दोनों पर कंपनी 54,000 रुपये तक का बेनिफिट मुहैया करा रही है। वहीं यह डिस्काउंट कंपनी की BS4 गाड़ियों पर दिया जा रहा है।
Renault Triber: रेनो की एमपीवी Triber क्विड के बाद कंपनी की दूसरी ‘मेड इन इंडिया’ कार है। जो तीन सीट रॉ के साथ मार्केट में लोगों को खूब पसंद आ रही है। Triber की कीमत महज 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है। जिसके चलते यह देश की सबसे सस्ती MPV कहलाती है। बता दें, ट्राइबर के सभी वैरिएंट में समान 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 72hp की पावर और 92nm का टार्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है, बता दें, कंपनी इसके एएमटी वर्जन को जल्द लॉन्च करने जा रही है।
Renault KWID: कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती और बेस्ट सेलिंग कार KWID को अपडेट करते हुए नए BS6 इंजन के साथ पेश किया था। ये कार दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके एक वैरिएंट में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है और दूसरे वैरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया गया है। Kwid की भारतीय बाजार में कीमत 2.92 लाख रुपये से लेकर 5.01 लाख रुपये तक है।
नोट: यहां डिस्काउंट के बारे में जो भी जानकारी दी गई है,वह कंपनी की वेबसाइट के अनुसार है। किसी भी डिस्काउंट से जुड़ी खबर के लिए कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप पर जाकर पूरी तसल्ली अवश्य कर लें।