Renault Cars Discount Offer: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault देश में अपने ऑपरेशन को धीमें धीमें बढ़ोत्तरी कर रही है। अब कंपनी भारतीय बाजार में अपने वाहनों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा कंपनी ने लॉकडाउन के बीच अपने ग्राहकों के लिए खास ‘Buy Now Pay Later’ स्कीम को लांच किया है। यानी कि गाड़ी आज खरीदिए और पैसे बाद में दिजीए। तो आइये जानते हैं इस स्कीम के बारे में –

दरअसल, कंपनी की इस नई स्कीम के तहत Renault की गाडि़यों की खरीद पर आपको तत्काल पैसे देने की जरूरत नहीं होगी। यदि आप मई महीने में कंपनी की कोई कार खरीदते हैं तो अगले तीन महीने तक आपको कार की EMI देने की छूट रहेगी। यानी कि आपको कार की मासिक किश्म 3 महीनों के बाद देनी होगी। कंपनी की यह नई स्कीम डीलरशिप के साथ ही ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है।

कार की खरीद पर डिस्काउंट: Renault Kwid की खरीद पर कंपनी डिस्काउंट भी दे रही है। जानकारी के अनुसार इस कार की खरीद पर आप पूरे 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा इस कार को आप 8.99 प्रतिशत की ब्याज दर से फाइनेंस करवा सकते हैं। इस डिस्काउंट ऑफर में कंपनी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा इसमें 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी शामिल किया गया है। इसकी शुरूआती कीमत 2.92 लाख रुपये है।

हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपनी नई एमपीवी Renualt Triber को भी लांच किया है। इस कार की खरीद पर आप पूरे 30,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। यह कार डिटैचेबल सीट के साथ बाजार में उपलब्ध है और यह देश में मौजूद सबसे किफायती 7 सीटर कारों में से एक है। इसकी शुरूआती कीमत 4.99 लाख रुपये है।

इसके अलावा कंपनी ने ऑनलाइन अपने कारों को बुक करने की भी सुविधा भी शुरू की है। यदि आप ऑनलाइन कारों की बुकिंग करते हैं तो इसके लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे। इसके लिए कंपनी ने जीरो बुकिंग प्रोग्राम भी शुरू किया है। इसके अलावा आपको Renault Finance के तरफ कार को फाइनेंस करने की भी सुविधा दी जा रही है।