भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी रेनो अपनी लोकप्रिय एंट्री लेवल हैचबैक कार Renault Kwid की कीमत में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। कंपनी ने रेनो क्विड की कीमत में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है। नइ कीमतें आगामी 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी।

आपको बता दें कि मौजूदा रेनो क्विड की शुरूआती कीमत 2,66,700 रुपये है। अब चूकि कंपनी इस कार की कीमत में 3 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी करेगी तो नई कीमतों में तकरीबन 8,000 रुपये तक का इजाफा देखने को मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इनपुट लागत बढ़ने के कारण कार की कीमत में इजाफा किया गया है।

Renault Kwid को जब भारतीय बाजार में पेश किया गया था उस वक्त इस कार ने अपने खास एसयूवी वाले लुक और डिजाइन के चलते काफी लोकप्रियता हासिल की थी। भारतीय बाजार में ये कार दो अलग अलग इंजन विकल्पों के साथ मौजूद है। एक में कंपनी ने 800 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। हैवी इंजन वाले वैरिएंट में कंपनी ने मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया है।

आप इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक कंपनी Renault Kwid के 2,75,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। कंपनी ने इस कार में कई अत्याधुनिक फीचर्स को भी शामिल किया है। इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे फीचर्स का भी प्रयोग किया गया है।