Renault Kwid Facelift Launch Date: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault भारतीय बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार Kwid के नए फेसलिफ्ट वर्जन को पेश करने जा रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को आगामी 1 अक्टूबर को लांच करेगी। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया था। कंपनी ने नई Renault Kwid में कई बदलाव किए हैं जो कि इसे मौजूदा मॉडल से बिलकुल अलग बनाते हैं।

Renault Kwid के नए वर्जन के लांच होने के बाद ये सीधे तौर पर Maruti की आने वाली माइक्रो एसयूवी S-Presso को टक्कर देगी। नई Kwid को कंपनी ने स्पोर्टी डिजाइन दिया है जो कि काफी हद तक KZ-E इलेक्ट्रिक मॉडल से मेल खाता है। इसके फ्रंट में कंपनी ने स्पलिट हेडलाइट्स के साथ LED डे टाइम रनिंग लाइट को शामिल किया है। वहीं इसके हेडलाइट के चारो तरफ ऑरेंज कलर के हाइलाइट्स भी दिए गए हैं।

इसमें नए फ्रंट बंपर को भी शामिल किया गया है इसके अलावा क्लाइम्बर वैरिएंट में कंपनी ने फॉक्स स्कीड प्लेट ​भी दिया है। इसके अलावा वैरिएंट्स के अनुसार इसके व्हील्स के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है। कार के भीतर नए स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0 इंच का बेहतरीन ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है। जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकेंगे। मौजूदा मॉडल में कंपनी ने 7.0 का ट्च स्क्रीन दिया है।

कंपनी इस कार को दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारेगी। एक वैरिएंट में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि 54hp की पावर जेनरेट करता है। वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 68hp की पावर जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।

लांच से पहले नई Kwid की कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानन है कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। बता दें कि, मौजूदा
Renault Kwid की कीमत 2.76 लाख रुपये से लेकर 4.76 लाख रुपये के बीच है। इसके अलावा कंपनी इस कार की कीमत को कम से कम रखने का प्रयास करेगी ताकि Maruti S-Presso को ये कार टक्कर दे सके।