Renault Kwid Facelift Price & Features: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार Kwid के नए फेसलिफ्ट वर्जन को जल्द ही लांच करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक नए फेसलिफ्ट Kwid को अगले महीने त्योहारी मौक पर बाजार में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने इस कार की पहली तस्वीर को साझा किया है साथ ही इसके टीजर को भी रिलीज किया गया है।
देखने में ये नई Kwid काफी हद तक ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध इलेक्ट्रिक वर्जन City K-ZE से मेल खाती है। लेकिन इसे मौजूदा मॉडल के मुकाबले और भी ज्यादा स्पोर्टी बनाया गया है। इसमें कंपनी ने नए स्पलिट हेडलाइट्स को शामिल किया है। इसके अलावा इसके टॉप क्लाइम्बर वर्जन में कंपनी ने फ्रंट में ऑरेंज हाइलाइट्स भी प्रदान किया गया है।
नई Kwid में कंपनी ने LED डे टाइम रनिंग लाइट्स को भी शामिल किया है। जो कि आज के समय में काफी ट्रेंड में है। इसके अगले और पिछले हिस्से में नया बंपर दिया गया है। इस कार के एक्सटीरियर के अलावा इसके इंटीरियर में भी कंपनी ने काफी बदलाव किया है। इसमें कंपनी 8.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दे रही है। जो कि मौजूदा मॉडल में महज 7.0 इंच का ही है। इसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं।
इसके अलावा इसमें नए स्टीयरिंग व्हील को भी शामिल किया गया है जो कि आपको Renault Triber में देखने को मिला था। कंपनी इस कार को पहले की तरफ दो अलग अलग पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारेगी। एक वैरिएंट में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि 54hp की पावर जेनरेट करता है। वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 68hp की पावर जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
लांच होने के बाद ये कार भारतीय बाजार में सीधे तौर पर Maruti की आने वाली माइक्रो एसयूवी S-Presso को टक्कर देगी। जिसे कंपनी आगामी 30 सितंबर को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच करने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि Maruti S-Presso को कंपनी 3.30 लाख रुपये में लांच कर सकती है। वहीं Renault Kwid भी अपने मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी होगी। इस समय Renault Kwid की कीमत 2.76 लाख रुपये से लेकर 4.76 लाख रुपये के बीच है।