Renault Kwid Discount Offer: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault ने भारतीय बाजार में हाल ही में बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार Kwid को नए BS6 इंजन के साथ लांच किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस छोटी कार की कीमत 2.92 लाख रुपये तय की गई थी। लॉकडाउन के चलते कंपनी इस कार की खरीद पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार की खरीद पर आप पूरे 24,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।
देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू किया गया है, ऐसे में सभी डीलरशिप बंद पड़े हैं। लेकिन Renault ने ग्राहकों के ऑनलाइन सेल की सुविधा शुरू की है। इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा और वहां से आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी Kwid के अलावा Triber पर भी छूट दे रही है।
नई Renault Kwid BS6 दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके एक वैरिएंट में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि, 54hp की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि, 68hp की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
नई अपडेट्स के साथ ही Kwid BS6 में परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों में बदलाव देखने को मिलेगा। अब ये कार पहले से और भी ज्यादा स्मूथ राइड प्रदान करेगी। कंपनी ने इसे दो पेट्रोल वैरिएंट के साथ बाजार में पेश किया है। हालांकि इनके इंजन के पावर आउटपुट में कोई भी परिवर्तन नहीं आया है। सामान्य तौर पर यह कार 25 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।
क्या है ऑफर: नई Renault Kwid BS6 की खरीद पर कंपनी 24,000 रुपये तक का बेनिफिट्स दे रही है। जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी कंपनी आकर्षक ऑफर दे रही है। ग्रामिण क्षेत्र के लिए सरपंच, ग्राम प्रधान और पंचायत से जुड़े सदस्य भी इस ऑफर कर लाभ उठा सकते हैं।