Compact SUV Segment की डिमांड हाल के समय में काफी तेजी से बढ़ी है और इस डिमांड की वजह है इन एसयूवी का कम बजट में आकर्षक डिजाइन और बढ़िया फीचर्स के साथ मिलना।

बाजार में मौजूद कॉम्पैक्ट एसयूवी की मौजूदा रेंज में से एक है रेनॉल्ट काइगर (Renault Kiger)जो अपनी कीमत के अलावा अपने डिजाइन और फीचर्स को लेकर पसंद की जाती है। यहां हम इस इस एसयूवी के बेस मॉडल की बात कर रहे हैं।

Renault Kiger की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के अलावा आप यहां जानेंगे इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान जो कम बजट होने पर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।

Renault Kiger Price

रेनॉल्ट काइगर के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 5,99,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 6,62,620 रुपये हो जाती है। यानी की इस कार को कैश पेमेंट के जरिए खरीदने के लिए आपको साढ़े छह लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी मगर फाइनेंस प्लान के जरिए ये कार 55 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर आपको मिल सकती है।

Renault Kiger Finance Plan

अगर आप इस एसयूवी को खरीदने के लिए लोन अप्लाई करते हैं तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, इस बैंक इसे खरीदने के लिए 6,07,620 रुपये का लोन देगा जिस पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

लोन मिलने के बाद आपको 55 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद हर अगले पांच साल तक हर महीने 12,850 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी। फाइनेंस प्लान के बाद अब जान लीजिए इस एसयूवी की कंप्लीट डिटेल।

Renault Kiger RXE Engine and Transmission

रेनॉल्ट ने इस एसयूवी में 999 सीसी का इंजन दिया है जो 71.01 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Renault Kiger RXE mileage

इस एसयूवी की माइलेज को लेकर रेनॉल्ट का दावा है कि ये एसयूवी 19.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।