कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कम बजट में मिलने वाले एसयूवी की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें रेनॉल्ट, निसान, हुंडई, टाटा मोटर्स और किआ जैसे कंपनियों की एसयूवी बड़ी संख्या में मिलती हैं।

मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं Renault Kiger और Nissan Magnite के बारे में जो 6 लाख के बजट में मिलने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं। इन दोनों ही एसयूवी को डिजाइन, कीमत, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।

अगर आप कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं या जानना चाहते हैं दोनों में से कौन हो सकता है बेस्ट ऑप्शन तो यहां पढ़ें इन दोनों की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की डिटेल।

Renault Kiger Price की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)। टॉप वेरिएंट की कीमत 10.62 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। पहला इंजन 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

रेनॉल्ट काइगर में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, जैसे फीचर्स को दिया गया है।

माइलेज को लेकर रेनॉल्ट दावा करती है कि ये एसयूवी 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Nissan Magnite 6 लाख के बजट में आने वाली दूसरी एसयूवी है जिसकी शुरुआती कीमत 5.97 लाख रुपये है और टॉप मॉडल में ये कीमत 10.79 लाख रुपये है।

इस एसयूवी में कंपनी ने दो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया है जो 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है।

इस एसयूवी में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ में ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, जेबीएल स्पीकर, एम्बिएंट लाइटिंग, जैसे फीचर्स को दिया गया है।

निसान मैग्नाइट 20.0 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज का दावा करती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।