Renault Kiger SUV: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में एक और नए व्हीकल की एंट्री होने जा रही है। फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी Kiger को लांच करने जा रही है। इस एसयूवी का कोडनेम (HBC) है, जिसे निसान और रेनो के एलायंस में तैयार किया गया है। इसे कंपनी इस साल के त्योहारी सीजन के मौके पर लांच कर सकती है।

ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के अनुसार नई Renault Kiger को कंपनी अक्टूबर महीने में बिक्री के लिए लांच करेगी। इस एसयूवी को कंपनी को CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी ने अपनी हालिया लांच Triber में भी किया था। 5 सीटों वाली इस सब फोर मीटर साइज एसयूवी में कंपनी कई बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल करेगी।

जानकारी के अनुसार कंपनी इसमें 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर सकती है। इसके पेट्रोल इंजन का भी कोडनेम (HR10) है। ऐसा माना जा रहा है कि यह इंजन 95Hp की पावर जेनरेट करेगा, इसमें 5 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को शामिल किया जाएगा।

हाल ही में नई Renault Kiger को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। इसकें ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम भी दिया जा रहा है, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉएड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावां इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ही कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। भारतीय बाजार में लांच होने के बाद यह एसयूवी सीधे तौर पर Maruti Brezza और Hyundai Venue जैसे एसयूवी को टक्कर देगी।