Renault Kiger एसयूवी खरीदने का आपके पास बेहतरीन मौका है। cardekho वेबसाइट के अनुसार इस एसयूवी को केवल 64 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर घर लेकर आया जा सकता है। जिसमें आपको 7 साल के ईएमआई के ऑप्शन में हर महीने केवल 9,483 रुपये का भुगतान करना होगा। ये एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को पूरा करती है। आइए जानते है Renault Kiger के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और इंजन के पावर के बारे में….

Renault Kiger एसयूवी की कीमत – रेनॉल्ट ने इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के बेस वेरिएंट की प्राइस 5.79 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10.22 लाख रुपये है। ये एसयूवी पेट्रोल ट्रिम में TURBO और TURBO CVT इंजन में उपलब्ध है।

Renault Kiger एसयूवी के फीचर्स – रेनॉल्ट ने इस एसयूवी में सेफ्टी के लिए 4 एयर बैग दिए हैं। इसके साथ ही एसयूवी में ABS और EBD ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। वहीं रियल व्यू के लिए एसयूवी में कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर दिए गए है। इस एसयूवी में 20.32 सेमी का टंचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही एसयूवी में मल्टी सेंस ड्राइविंग मोड के लिए कंसोल में ऑप्शन दिया गया है। वहीं एसयूवी में ताजी हवा के लिए PM 2.5 क्लीन एयरब फिल्टर दिया गया है।

Renault Kiger एसयूवी के स्पेसिफिकेशन – Kiger एसयूवी Renault के मॉड्यूलर CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी पहले Triber में कर चुकी है। एसयूवी के आकार की बात करें तो Kiger एसयूवी की साइज Magnite जितनी ही है। मैग्नाइट एसयूवी की लंबाई 3994 mm, चौड़ाई 1758 mm और ऊंचाई 1572 mm है। इस कार में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 205 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और इसका व्हीलबेस 2500 mm लंबा है।

यह भी पढ़ें: MG ZS EV फेसलिफ्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी अनवील्ड हुई, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Renault Kiger एसयूवी का इंजन – रेनो काइगर दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है – एक 1.0-लीटर पेट्रोल और एक 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन। इस कार में ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल, एटी और सीवीटी का ऑप्शन मिलता है। पहला ऑप्शन 1.0-लीटर पेट्रोल का है जो 72 PS का पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा ऑप्शन 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का है जो 100 PS का पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं सीवीटी ऑप्शन के साथ यह 152 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। कार के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है।