SaferCarsForIndia अभियान के तहत ग्लोबल एनसीएपी ने देश में बनने वाली चार मेड इन इंडिया कारों का क्रैश टेस्ट किया। इस टेस्म में GNCAP ने रेनॉल्ड किगर, निसान मैगनाइट, होंडा जैज और फोरर्थ जनरेशन की होंडा सिटी सेडान कार को शामिल किया। ग्लोबल एनसीएपी ने हाल ही में इस क्रैश टेस्ट के रिजल्ट सार्वजनिक किए और इसमें शामिल सभी कारों को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी रेटिंग में 4 स्टार मिले हैं। जो कि बहुत अच्छी बात है। आगर आप भी जल्द ही कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको जरूर जानना चाहिए कि, इसमें से कौन सी कार सबसे सेफ है।
Honda Jazz – ग्लोबल एनसीएपी कार क्रैश रेटिंग में होंडा जैज को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 4 स्टार मिले हैं। वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी में इस कार को 3 स्टार मिले है। कार क्रैश टेस्ट में होंडा जैज एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 17 में से 13.89 पॉइंट हासिल किए। वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी में कुल 49 पॉइंट में से 31.54 पॉइट हासिल किए।
Nissan Magnite – निसान मैग्नाइट एसयूवी ने भी ग्लोबल एनसीएपी कार क्रैश की एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 4 स्टार हासिल किए हैं। वहीं इस एसयूवी को चाइल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 2 स्टार मिले हैं। निसान मैग्नाइट के कार क्रैश रेटिंग के पॉइंट की बात करें तो एल्डट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में इस एसयूवी को 17 में से 11.85 पॉइंट मिले और चाइल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 49 में से 24.88 पॉइंट मिले हैं।
Renault Kiger – रेनॉल्ट की सबसे पॉपुलर एसयूवी किगर ने भी ग्लोब्ल एनसीएपी कार क्रैश रेटिंग में एडल्ट ऑक्यूपेंट में 4 स्टार हासिल किए हैं। वहीं इस एसयूवी को चाइल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 2 स्टार मिले हैं। ग्लोबल एनसीएपी कार क्रैश रेटिंग के स्कोर की बार करें तो एडल्ट ऑक्यूपेंट में इस एसयूवी को 17 में से 12.34 पॉइंट मिले हैं। वहीं चाइल्ट ऑक्यूपेंट में इस एसयूवी को 49 में से 21.05 पॉइंट मिले हैं।
Honda City – होंडा की फोर्थ जनरेशन होंडा सिटी भी ग्लोबल एनसीएपी कार क्रैश टेस्ट में शामिल हुई थी। जिसमें एडल्ट ऑक्यपेंट में इस सेडान कार को 4 स्टार और चाइल्ट ऑक्यूपेंट में भी 4 स्टार मिले हैं। अगर कार क्रैश रेटिंग के स्कोर की बात करें तो एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 17 में से 12.03 और चाइल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 49 में से 38.27 पॉइंट मिले हैं।