Renault Kiger Price & Features: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसूयवी सेग्मेंट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। शायद यही कारण है कि तमाम वाहन निर्माता कंपनियां इस सेग्मेंट की तरफ तेजी से बढ़ रही हैं। फ्रांस की प्रमुखवाहन निर्माता कंपनी Renault भी बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kiger को पेश करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने इस नाम के ट्रेडमार्क का रजिस्ट्रेशन करवाया है।
इस बात की चर्चा लंबे समय से हो रही थी कि, कंपनी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है। जिसका कोडनेम HBC बताया गया था। कारवाले में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार अब इसके ट्रेडमार्क की एक कॉपी इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें Kiger नाम का जिक्र किया गया है। इससे ये उम्मीद लगाई जा रही है कि, कंपनी की आने वाली एसयूवी का नाम Kiger होगा।
हालांकि अभी इस आने वाली एसयूवी के बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश करेगी। क्योंकि हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि वो अब भारत में डीजल वाहनों का निर्माण नहीं करेगी। कुछ दिनों पहले कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपनी एमपीवी Lodgy को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया था।
घोड़े से प्रेरित है नाम: बता दें कि, Kiger नाम एक खास नस्ल के घोड़े से प्रेरित है। अमेरिका के ओरेगन राज्य के दक्षिणपूर्वी इलाकें में Kiger Mustang नाम का घोड़ा पाया जाता है। इससे पहले Mustang नाम का प्रयोग फोर्ड भी कर चुकी है, वो अपने तेज रफ्तार स्पोर्ट सिडान कार का नाम मस्टैंग रख चुकी है।
ऐसी खबर है कि कंपनी अपनी इस एसयूवी को फरवरी में आयोजित होने वाले 2020 Auto Expo में पेश कर सकती है। हालांकि इसके बारे में अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। कंपनी इसमें BS-6 मानक वाले इंजन का प्रयोग करेगी। इसके अलावा ये अपने सेग्मेंट की सबसे किफायती एसयूवी होगी।
Renault पहले से ही भारतीय बाजार में किफायती गाड़ियों को उतारने के लिए मशहूर है। हाल ही में कंपनी ने 7 सीटर एमपीवी Triber को पेश किया था। जिसकी शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपये तय की गई है। इस लिहाज से उम्मीद है कि कंपनी इस एसयूवी को भी बेहद कम कीमत में लांच करेगी। बाजार में आने के बाद ये एसयूवी सीधे तौर पर Maruti Brezza को टक्कर देगी।