Auto Expo 2023 में कई कार निर्माता कंपनियां अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी में है जिसमें से एक नाम रेनॉल्ट इंडिया (Renault India) का भी है जो इंडियन कार मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है और ये इलेक्ट्रिक कार कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनॉल्ट काइगर (Renault Kiger)का इलेक्ट्रिक अवतार होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 Auto Expo में लॉन्च से पहले ही Renault Kiger EV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जिसमें ये इलेक्ट्रिक एसयूवी कुछ बदलावों के साथ नजर आई है।

Renault Kiger EV कैसा होगा डिजाइन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेनो काइगर एसयूवी में किए गए बदलावों में इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसके फ्रंट ग्रिल के डिजाइन को चेंज करते हुए नए डिजाइन का ग्रिल लगाया गया है जिसमें चार्जिंग के लिए स्पॉट विंडो को जोड़ा गया है और ये विंडो कंपनी लोगो के नीचे मिलेगा। इसके अलावा हेडलाइट, टेल लाइट और टर्न सिग्नल लैंप में कंपनी ने एलईडी का इस्तेमाल किया है जिसके साथ एलईडी डीआरएल को दिया गया है।

Renault Kiger EV क्या हो सकता है बैटरी पैक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे दो बैटरी पैक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतार सकती है जिसमें पहला बैटरी पैक 19 kWh और दूसरा 24 kWh क्षमता वाला हो सकता है। जिसके साथ होम चार्जर के अलावा फास्ट चार्जर का विकल्प भी दिया जाएगा।

Renault Kiger EV कितनी मिल सकती है रेंज

रेंज की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले बैटरी पैक से 300 किलोमीटर और दूसरे बैटरी पैक से 400 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 110 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिल सकती है।

Renault Kiger EV क्या होंगे फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में वही फीचर्स दिए जाएंगे जो इसके पेट्रोल मॉडल में मिलते हैं। इन फीचर्स में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट- स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, चार एयरबैग, एबीएस, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, 360 डिग्री व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।