भारत में Kwid और Duster जैसी कारें के चलते चर्चित Renault ने अब एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार लॉन्च करने की तैयारी की है। फ्रेंच कार कंपनी की ओर से आने वाले दिनों में Kiger नाम से नई कार लॉन्च की जा सकती है। कंपनी ने खुद ही सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी है। इससे पहले भी Renault ने अगले साल की शुरुआत में नई कार की लॉन्चिंग के संकेत दिए थे। हालांकि अब इस साल के अंत तक ही नई गाड़ी पेश की जा सकती है। कंपनी की ओर से पेश किए गए टीजर वीडियो में गाड़ी का डिजाइन काफी बोल्ड दिख रहा है। वीडियो के मुताबिक देखें तो कार में शानदार एलईडी हेडलाइट्स हो सकती हैं। इसके अलावा इंडिकेटर्स भी स्टाइलिश हैं और पिछले हिस्से में Roof Spoiler भी है।
गाड़ी की टेल लाइट्स भी एलईडी हैं और बॉडी के कलर के ही डोर हैंडल्स भी हैं। यह गाड़ी निसान की Magnite SUV के मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। बता दें कि Renault और निसान इंजन और अन्य टेक्निकल डिटेल्स को आपस में साझा करती हैं। यहां तक Nissan Magnite SUV में जो इंजन है, उसे ही Kiger SUV में भी दिया जा सकता है। Renault की इस नई एसयूवी में एक बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट स्क्रीन की सुविधा भी दी गई है।
इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी होगी। अब इसके इंटीरियर की बात करें तो इस गाड़ी में ऑटोमेटिक एसी, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा दिया जा सकता है। कंपनी के सूत्रों का कहना है कि यह कार लॉन्चिंग के बाद Tata Nexon, Hyundai Venue, Mahindra XUV300 जैसी कारों को टक्कर दे सकती है। इसके अलावा Kia Sonet और Maruti Suzuki Vitara Brezza से भी इस कार का सीधा मुकाबला होगा।
इस फेस्टिव सीजन के दौरान Renault India को मार्केट से काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। दिवाली और धनतेरस के मौके पर कंपनी की 3,000 से ज्यादा कारों की सेल हुई है। यदि नवरात्रि, दशहरा को भी जोड़ लिया जाए तो कंपनी ने इस फेस्टिव सीजन के दौरान भारतीय बाजार में 5,000 कारों की डिलिवरी की है। बता दें कि भारत में Renault के मार्केट शेयर में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। 2020 में कंपनी का मार्केट शेयर 3.2 फीसदी बना हुई है, जबकि बीते साल यह 2.5 पर्सेंट ही था। इस तरह से मार्केट शेयर में 0.7 फीसदी का इजाफा हुआ है।