भारत के कार सेक्टर में 7 सीटर कारों की मांग तेजी से बढ़ी है जिसको ध्यान में रखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी 7 सीटर कार लॉन्च की हैं या मौजूदा कारों पर आकर्षक ऑफर दे रही हैं।
जिसमें भारत में मौजूद फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने अपनी 7 सीटर कार ट्राइबर पर बंपर डिस्काउंट देने की घोषणा की है। जिसमें कंपनी इस कार पर 70 हजार रुपये के डिस्काउंट की पेशकश कर रही है।
इस डिस्काउंट में कंपनी 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है जिसके साथ 10 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस और 35 हजार रुपये तक के अतिरिक्त नकद लाभ दिए जा रहे हैं।
रेनॉल्ट ट्राइबर पर दिया जा रहा ये 70 हजार रुपये का डिस्काउंट महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, और गोवा में दिया जाएगा। बाकी राज्यों में ये डिस्काउंट 70 हजार के बजाय 60 हजार रुपये तक ही दिया जाएगा। जो पूरे अगस्त महीने में लागू रहेगा।
इस कार पर मिल रहे डिस्काउंट की पूरी डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस कार की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी। ताकि आपको कार खरीदते वक्त काफी आसानी हो जाए।
रेनॉल्ट ट्राइबर अपनी कंपनी की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है जिसको कंपनी ने 9 वेरिएंट में लॉन्च किया है। कार में 999 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। (ये भी पढ़ें– 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)
कार के फीचर्स की बात करें तो ट्राइबर में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्ट होगा। इसके अलावा इसमें हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सेकेंड और थर्ड सीट रॉ के लिए एसी वेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावर स्टीयरिंग, वार विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशन, फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग, 15 इंच के अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रेनॉल्ट ट्राइबर की तीसरी लाइन में डिटैचेबल सीट्स का विकल्प दिया गया है। जिसको अपनी जरूरत के हिसाब से फोल्ड और अनफोल्ड किया जा सकता है।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 18.2 किलोमीटर से लेकर 20.0 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। कार की शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 7.95 लाख रुपये हो जाती है।