Renault Duster Discount Offer: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault इस समय अपने BS4 मॉडलों के स्टॉक को क्लीयर करने पर जोर दे रही है। यही कारण है कि कंपनी अपनी लोकप्रिय एसयूवी Duster की खरीद पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। इस एसयूवी की खरीद पर आप पूरे 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। फिलहाल ये ऑफर केवल BS4 मॉडलों पर ही उपलब्ध है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस Renault Duster की शुरुआती कीमत महज 7.99 लाख रुपये है।
Renault Duster को हाल ही में कंपनी ने बाजार में नए फेसलिफ्ट अवतार में पेश किया था। कंपनी इसके फेसलिफ्ट और पुराने दोनों मॉडलों पर छूट दे रही है। इस एसयूवी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन प्रयोग किया है। इसका पेट्रोल इंजन 106PS की पावर और 142Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका डीजल इंजन 85PS की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
इसमें कंपनी ने डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। इसके अलावा इसके टॉप वैरिएंट में हिल एसिस्ट, 7 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर सिस्टम, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ हेडलैंप जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
क्या है ऑफर: जैसा कि हमने बताया कि, कंपनी फेसलिफ्ट और पुराने दोनों मॉडलों पर छूट दे रही है। इसके पुराने मॉडल की खरीद पर आप 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। वहीं इसके फेसलिफ्ट मॉडल पर कंपनी केवल 30 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।