Renault Duster Facelift: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault अपनी लोकप्रिय मशहूर एसयूवी Renault Duster के नए फेसलिफ्ट संस्करण को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में नई Renault Duster को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। लेकिन आज कंपनी ने इसका एक टीजर किया है, जिससे ये साफ हो गया है कि बहुत जल्द ही फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में बिक्री के लिए लांच कर दिया जाएगा।

Renault ने अपनी Duster को पहली बार 2012 में लांच किया था, तब से इस एसयूवी को कई बार अपडेट ​भी किया गया। लेकिन बाजार में अन्य प्रतिद्वंदियों के आने के बाद इसकी बिक्री कम होती गई। अब कंपनी इसके नए फेसलिफ्ट संस्करण को बाजार में जा रही है। इसमें कंपनी ने काफी बदलाव किया है जो कि इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाते हैं।

इममें कंपनी ने नए प्रोजेक्टेड हेडलैंप, क्रोम ग्रिल, मसक्यूलर बोनट, हायर बोनट लाइन, नए डिजाइन का फ्रंट बम्पर, मॉक स्किड प्लेट, नए एलॉय व्हील, प्लास्टिक क्लैडिंग और टेल गेट को शामिल किया है। कंपनी ने इसके इंटीरियर में भी बदलाव किया है। इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, सेंट्रल कंसोल, मॉक एल्यूमिनियम, अपग्रेटेड इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है।

नई फेसलिफ्ट Renault Duster के इंजन के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जानकारों का मानना है कि इसमें कंपनी पहले की तरह 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग करेगी। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया जाएगा। कंपनी इसे अपनी आने वाली एमपीवी Triber के पहले लांच कर सकती है।