Tata Motors और Maruti Suzuki के बाद अब Renault India ने भी इस फेस्टिव सीजन में अपनी कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए अपनी 3 पॉपुलर कारों पर आकर्षक डिस्काउंट की घोषणा की है। कंपनी जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही है उसमें Renault Kwid, Renault Triber और Renault Kiger शामिल हैं।
रेनॉल्ट की तरफ से अक्टूबर महीने में दिए जा रहे 50,000 रुपये तक के इस डिस्काउंट ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट की अवधि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मान्य है।
रेनॉल्ट इंडिया की तरफ से मिल रहे इस डिस्काउंट ऑफर के बारे में जानने के बाद आप जान लीजिए कि कंपनी की किस कार को अक्टूबर में खरीदने पर हो सकता है ज्यादा फायदा।
Renault Kwid October Discount
रेनॉल्ट क्विड हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कार है जिसे जिसका 1.0 लीटर वेरिएंट अक्टूबर महीने में खरीदने पर ग्राहकों को 35,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट ऑफर में कंपनी 10 हजार की नकद छूट दे रही है जिसके साथ 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
अगर आप इस कार का 800 सीसी यानी 0.8 लीटर इंजन वेरिएंट खरीदते हैं तो उसपर आपको 30 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है और इसके साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Renault Triber October Discount
रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली 7 सीटर कारों में एक है जिसपर कंपनी 50,000 रुपये तक का फायदा दे रही है। इस एमपीवी पर मिलने वाले डिस्काउंट में 15 हजार रुपये की नकद छूट दी जा रही है जिसके साथ 25 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
अगर आप इस रेनॉल्ट ट्राइबर का लिमिटेड एडिशन खरीदते हैं तो इस पर आपको 45 हजार रुपये का फायदा होने वाला है। इस स्पेशल एडिशन पर मिलने वाले ऑफर में 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 10, हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
Renault Kiger October Discount
रेनॉल्ट काइगर एक सब 4 मीटर एसयूवी है जिसपर कंपनी द्वारा दिया जा रहा डिस्काउंट 10 हजार रुपये का है। इस डिस्काउंट में 10 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट के हैं इसके अलावा इस एसयूवी को खरीदने पर कोई कैश डिस्काउंट या दूसरा लाभ नहीं दिया रहा।