देश के ऑटो सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों ने सितंबर महीने में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी कारों पर आकर्षक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स जारी कर रही हैं। जिसमें होंडा कार्स इंडिया के बाद इसमें नया नाम जुड़ गया है Renault का जिसने सितंबर महीने में अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट की घोषणा की है।

रेनॉल्ट ने अपनी जिन कारों पर डिस्काउंट जारी किया है उसमें कंपनी की पॉपुलर हैचबैक क्विड, कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर और एमपीवी ट्राइबर शामिल हैं। इन कारों को खरीदने पर कंपनी अधिकतम 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट को भी शामिल किया गया है।

अगर आप भी रेनॉल्ट की इन कारों में से किसी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए कि किस कार को खरीदने पर आपको कितना फायदा होने वाला है।

Renault Triber

रेनॉल्ट ट्राइबर एमपीवी सेगमेंट की एक कम कीमत वाली एमपीवी है जिसे इसके डिजाइन, माइलेज और स्पेस के लिए पसंद किया जाता है। अगर आप इस एमपीवी को खरीदते हैं तो आपको 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलने वाला है।

रेनॉल्ट ट्राइबर पर मिलने वाले इस डिस्काउंट ऑफर में 15 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिलने वाला है जिसके साथ 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, और 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा।

अगर आप Renault Triber Limited Edition खरीदते हैं तो इसे खरीदने पर आपको 35 हजार रुपये तक का फायदा होने वाला है। इस लिमिटेड एडिशन पर मिलने वाले डिस्काउंट में 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी की स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत ग्राहकों को 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है।

Renault Kwid

रेनॉल्ट क्विड अपने सेगमेंट के साथ साथ अपनी कंपनी की भी पॉपुलर हैचबैक है जिसे आकर्षक डिजाइन, माइलेज और कम कीमत के लिए पसंद किया जाता है। अगर आप इस हैचबैक को खरीदते हैं तो आपको 35 हजार रुपये तक का फायदा होने वाला है। रेनॉल्ट क्विड पर मिलने वाले इस डिस्काउंट में 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

Renault Kiger

रेनॉल्ट काइगर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की पॉपुलर कार है जिसे इसके डिजाइन, फीचर्स और कम कीमत के लिए पसंद की जाती है। अगर आप इस एसयूवी को पसंद करते हैं तो इसपर आपको 10 हजार रुपये तक का फायदा होने वाला है। कंपनी इस एसयूवी पर स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10 हजार रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट की पेशकश कर रही है।