देश के कार सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों ने जुलाई महीने में अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए अपनी कारों पर आकर्षक डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स को देना शुरू कर दिया है। जिसमें मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स के बाद रेनॉल्ट का नाम जुड़ गया है। रेनॉल्ट ने अपनी चुनिंदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट देने की घोषणा की है जिसमें हैचबैक से लेकर एमपीवी कार तक शामिल हैं। इन कारों को खरीदने पर ग्राहकों को 94,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है।
रेनॉल्ट द्वारा जारी इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस, स्क्रैपेज पॉलिसी डिस्काउंट को दिया जा रहा है जो 31 जुलाई तक मान्य है। मगर इस डिस्काउंट को ग्राहकों की प्रतिक्रिया देखते हुए आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
अगर आप भी रेनॉल्ट की कार खरीदने का प्लान कर रहे थे तो यहां जान लीजिए कंपनी की किस कार को खरीदने पर आपको कितना फायदा हो सकता है।
Renault Triber: रेनॉल्ट ट्राइबर एक 7 सीटर सब 4 मीटर एमपीवी है जिस पर कंपनी सबसे ज्यादा 94 हजार रुपये तक की बचत का ऑफर देर रही है।
रेनॉल्ट ट्राइबर पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर में कंपनी इस एमपीवी पर 40 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही लॉयल्टी बेनिफिट के तहत 44,000 रुपये और स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
रेनॉल्ट ट्राइबर पर मिलने वाले ये डिस्काउंट सिर्फ इसके लिमिटेड एडिशन पर ही मिलेगा। इसके अलावा दूसरे वेरिएंट पर कंपनी 54 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसमें लॉयल्टी बोनस और स्क्रैपेज पॉलिसी की छूट दी शामिल है।
Renault Kwid: रेनॉल्ट क्विड अपनी कंपनी की सबसे सस्ती और पॉपुलर हैचबैक कार है जिसके 2021 मॉडल को खरीदने पर 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, दिया जा रहा है। इसके साथ 37 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस और 10 हजार रुपये की स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत छूट दी जा रही है। ये सारा डिस्काउंट मिलाकर 82,000 रुपये होता है।
अगर आप रेनॉल्ट क्विड का 2022 मॉडल खरीदते हैं तो इसपर कंपनी 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 37 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस और 10 हजार रुपये का स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत छूट द रही है जो कुल मिलाकर 77 हजार रुपये होता है।
Renault Kiger: रेनॉल्ट काइगर को कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो जिसे खरीदने पर आपको 75 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इस एसयूवी मिलने वाले डिस्काउंट में 55 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस, 10 हजार रुपये की स्क्रैपेज पॉलिसी की छूट और 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
आवश्यक सूचना: रेनॉल्ट द्वारा इन तीनों कार पर दिया जा रहा डिस्काउंट देश के अलग अलग शहरों में अलग अलग हो सकता है इसलिए किसी भी कार को खरीदने से पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी रेनॉल्ट डीलरशिप पर जाकर इस डिस्काउंट की पूरी डिटेल हासिल कर लें।