2019 Renault Captur: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Captur को अपडेट किया है। कंपनी ने नई Captur की शुरूआती कीमत 9.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय किया है। कंपनी ने नई कैप्चर को पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित बनाते हुए इसमें खास सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा Renault Captur के RXL और RXT वैरिएंट की बिक्री को बंद कर दिया है।
इन दोनों वैरिएंट को बंद किए जाने के बाद अब ये एसयूवी भारतीय बाजार में महज दो वैरिएंट में ही उपलब्ध है। इसमें बेस वैरिएंट RXE और टॉप एंड वैरिएंट Platine शामिल हैं। अब टाप एंड Platine वैरिएंट पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है, जो कि पहले केवल डीजल वर्जन में ही मिलता था। नई Captur Platine पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 12 लाख रुपये है।
जब कंपनी ने इस एसयूवी को लांच किया था उस वक्त कंपनी ने इसमें डुअल एयरबैग और ABS ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को स्टैंडर्ड वैरिएंट के तौर पर रखा था। लेकिन अब कंपनी ने इस एसयूवी में रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइव और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया है।
Renault ने इस एसयूवी के बारे में बताया कि, नई Captur में उन सभी सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है जो कि मानक के तौर पर तय किए गए हैं। ये एसयूवी फ्रंट, बैक और पैदल यात्रियों के क्रैश टेस्ट के सुरक्षा मानकों को भी पूरा करती है। यानी कि ये एसयूवी अब पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई है।
सेफ्टी फीचर्स के अलावा कंपनी ने इस एसयूवी में 7.0 इंच का ट्च स्क्रीन MediaNAV इन्फोटेंमेंट सिस्टम को भी शामिल किया है। जिसे आप आसानी से एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा कार के इंटीरियर में बदलाव करते हुए कंपनी ने इसमें नए डिजाइन के सीट कॅवर का प्रयोग किया है।
इसके अलावा इस एसयूवी में तकनीकी रुप से कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई Renault Captur में भी कंपनी ने पहले की तरह 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। यदि कीमत की बात करें तो नई Renault Captur अपने पिछले बेस मॉडल RXE पेट्रोल के मुकाबले तकरीबन 50,000 रुपये सस्ती हो गई है।