Renault Discount Offer: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। इस नवंबर महीने में कंपनी अपनी लोकप्रिय एसयूवी Renault Captur कर खरीद पर पूरे 3 लाख रुपये की छूट दे रही है। ये आप भी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर मौका है। आइये जानते हैं कंपनी के इस ऑफर के बारे में —

Renault Captur भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ 4 वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके दोनों वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 13.87 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल वैरिएंट 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। इसकी कीमत 9.50 लाख रुपये से लेकर 12.99 लाख रुपये तक है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और इन्टरटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है। इसके अलावा इसके टॉप वैरिएंट्स में लैदर सीट, क्रूज कंट्रोल, हिल एसिस्ट, LED हेडलैंप, 7 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, रियर कैमरा सपोर्ट, पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Renault Captur की खरीद पर कंपनी पूरे 3 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 3 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। अपने सेग्मेंट ये एसयूवी काफी लोकप्रिय है। हालांकि पिछले कुछ महीनों में इसकी बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। यही कारण है कि कंपनी इसके बिक्री को बेहतर बनाने के लिए ये डिस्काउंट दे रही है।