Vespa Electric Scooter : साल 2020 के शुरुआत से ही सभी वाहन कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही हैं। जिसमें अब Piaggio ने अपने प्रीमियम स्कूटर Vespa का इलेक्ट्रिक अवतार 2020 Auto Expo में पेश कर दिया है। बता दें, Vespa Elettrica का प्रोडक्शन काफी समय से यूरोप में किया जा रहा है। हालांकि भारत में लॉन्च होने के वाला वेस्पा प्रोडक्शन यूनिट से काफी अलग होगा।
Piaggio India के मैनेजिंग डायरेक्टर Diego Graffi के अनुसार भारत के लिए खास तौर पर वेस्पा के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम किया जा रहा है। Vespa Elettrica में 4.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा, जो करीब 5.4 bhp की पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इलेक्ट्रिक वेस्पा में दो मोड़ ईको और पावर दिए जाएंगे। जिसमें कंपनी का दावा है कि इसका ईको मोड़ सिंगल चार्ज में करीब 100km और पावर मोड़ सिंगल चार्ज में 70 km की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा।
फीचर्स की बात करें तो इसकी फीचर लिस्ट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, TFT डिस्पले के साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट के साथ स्पीडोमीटर पर मैसेज का भी विकल्प दिया जाएगा। बता दें, Vespa Elettrica के साथ कंपनी ने अपना नया स्कूटर Aprilia SXR 160 और Vespa रेसिंग सीरीज का लिमिटेड एडिशन भी 2020 Auto Expo में पेश किया है।
इसके अलावा Vespa SXL, Vespa VXL को भी डिस्क ब्रेक के साथ पेश किया गया है। Aprilia रेंज स्कूटर भारत में इन दिनों काफी प्रसिद्व हो रहे हैं, जिसके चलते कंपनी Aprilia ब्रैंड के तहत आने वाले समय में अपने स्कूटर की रेंज को लॉन्च कर सकती है।