Ola Electric ने अपने दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 को 15 अगस्त के दिन लॉन्च किया था और अब कंपनी इस स्कूटर की बिक्री के लिए परचेज विंडो 2 सितंबर 2022 से ओपन कर रही रही है। कंपनी कंपनी ने इसे 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।

ओला इलेक्ट्रिक ने इस ओला एस1 को लॉन्च करने के साथ ही आधिकारिक रूप से इस स्कूटर की प्री बुकिंग को भी शुरू कर दिया था जिसके लिए कंपनी ने 499 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया था।

Ola S1 Delivery Date

अब कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग को बंद कर दिया है और 2 सितंबर से इस स्कूटर की बिक्री को शुरू करने जा रही है। इसकी बिक्री 2 सितंबर से शुरू होगी लेकिन कंपनी की तरफ से इस स्कूटर की बुकिंग कर चुके ग्राहकों को 1 सितंबर के दिन ही फुल पेमेंट करने इस स्कूटर को खरीदने का विकल्प दिया जा रहा है। इस स्कूटर की डिलीवरी कंपनी 7 सितंबर से शुरू करेगी।

Ola S1 Finance Plan

लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए कंपनी इस ओला एस1 को खरीदने के लिए फाइनेंस प्लान का विकल्प भी दे रही है। इस फाइनेंस प्लान के तहत ग्राहक इस स्कूटर को 2,999 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकेंगे और इस फाइनेंस प्लान के तहत दिए जा रहे लोन पर कंपनी किसी भी तरह की लोन प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगी।

Ola S1 Battery And Power

ओला एस1 के बैटरी पैक और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है और इस बैटरी पैक से मिलने वाली रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 141 किलोमीटर की रेंज देगा। इसके अलावा इस स्कूटर में दिए गए तीन राइडिंग मोड में इसकी रेंज अलग अलग होगी।

ओला एस1 एक बार फुल चार्ज करने के बाद इको मोड में 128 किलोमीटर, नॉर्मल मोड में 101 किलोमीटर और स्पोर्ट्स मोड में 90 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 95 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Ola S1 Colors

ओला इलेक्ट्रिक ने इस ओला एस1 को पांच कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें पहला जेट ब्लैक, दूसरा कोरल ग्लैम, तीसरा लिक्विड सिल्वर, चौथा पोर्सिलेन व्हाइट और पांच नियो मिंट कलर है।

Ola S1 Features

ओला इलेक्ट्रिक ने इस ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, जियो फेंसिंग, एंटी फायर एंड वाटर प्रूफ बैटरी पैक, हिल होल्ड, नेविगेशन, म्यूजिक प्लेबैक, टीएफटी 7 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे लेटेस्ट और हाइटेक फीचर्स को जोड़ा है।