ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस 1 (Ola S1) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है मगर ये कीमत केंद्र सरकार की तरफ से दी जा रही FAME ।। सब्सिडी मिलने के बाद काफी कम हो जाएगी।

इस स्कूटर को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है जिसमें ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस ओला एस1 की बुकिंग के लिए 499 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।

बुकिंग के बाद कंपनी 2 सितंबर 2022 से इस स्कूटर की बिक्री को शुरू कर देगी लेकिन इस स्कूटर को बुक कर चुके ग्राहकों को 1 सितंबर से ही स्कूटर की फुल पेमेंट करने का विकल्प दिया जाएगा। जिसके बाद कंपनी 7 सितंबर तक इस स्कूटर की डिलिवरी शुरू कर देगी।

ओला एस1 को खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए कंपनी की तरफ से फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है जिसमें ये स्कूटर 2,999 रुपये की शुरुआती ईएमआई के साथ खरीद सकेंगे और इस फाइनेंस प्लान के तहत कंपनी लोन प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगी।

ओला एस1 में दिए गए बैटरी पैक की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ओला एस1 एक बार फुल चार्ज होने के बाद 141 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 95 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्कूटर की इस रेंज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

ओला एस1 में कंपनी ने तीन राइडिंग मोड दिए हैं इसमें पहला ईको मोड, नॉर्मल मोड और स्पोर्ट्स मोड हैं। ईको मोड में इसकी रेंज 128 किलोमीटर, नॉर्मल मोड में 101 किलोमीटर और स्पोर्ट्स मोड में 90 किलोमीटर की रेंज देता है। इसके अलावा स्कूटर में रिवर्स मोड भी दिया गया है।

ओला एस1 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, जियो फेंसिंग, एंटी फायर एंड वाटर प्रूफ बैटरी पैक, हिल होल्ड, नेविगेशन, म्यूजिक प्लेबैक, टीएफटी 7 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स को दिया गया है।

ओला एस1 के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील दोनों में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। इसके सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में सिंगल फोर्क सस्पेंशन सिस्टम और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन सिस्टम को जोड़ा गया है।

आपको बताते चलें की कंपनी ने इस ओला एस1 को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम मूवओएस3 (MoveOS 3) से अपडेट किया है जिसमें ग्राहक अब और तेजी के साथ स्कूटर के फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।